WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kia EV 6 : 494 km की रेंज और फास्ट चार्जिंग के साथ में लॉन्च हुई कार,  फिंगरप्रिंट से होती है स्टार्ट

Kia EV 6 : साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी kia motors ने विश्व में बढ़ रही electric Vehicles की डिमांड को देखते हुए एक नई कार Kia EV6 को लांच करने का फैसला किया है।

कितनी है कीमत?

इलेक्ट्रिक व्हीकल के डिमांड को देखते हुए कोरिया की कंपनी kia ने एक कदम और बढ़ाते हुए KIA EV 6 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जिसकी शुरुआती कीमत 55,400,000 वान यानी तकरीबन भारतीय मुद्रा में 34 लाख रुपए हैं। यह कंपनी के द्वारा काफी ही शानदार डील है।

KIA EV6 Design

गाड़ी के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नए डिजाइन का हेडलैंप और एंगुलर LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है। बताते चलें कि इसमें नए डिजाइन की ब्लैक सिल्वर एलॉय व्हील दिया गया है। जो 19 और 20 इंच के ऑप्शन में उपलब्ध है।

अन्दर के कैबिन में बदलाव की अगर बात करें तो इसके अंदर के कैबिन में भी Curved डिस्प्ले के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर भी उपलब्ध कराया गया है। 2 स्पोक स्टीरिंग व्हील, डिजिटल view मिरर, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर से लैस है ये कार।

Also Read : 100km की रेंज के साथ फटाफट चार्ज होने वाला स्कूटर हुआ लांच, कीमत जानकर होंगे हैरान

सबसे खास फीचर इसमें है जैसे हम अपने मोबाइल फोन को फिंगरप्रिंट से ऑन करते हैं वैसे ही आप इस कार को भी फिंगरप्रिंट स्कैन करके ऑन कर सकते हैं।

Kia EV6 Specifications

Kia के इस नए कार में 77.4Kwh की बैटरी के बजाय हमें 84kwh की बैटरी देखने को मिलती है जो ज्यादा मिलेगे देने में समर्थ है। आपको बताते चले की कंपनी का दावा है कि यह कार एक चार्जिंग पर ही तकरीबन 494 किलोमीटर का माइलेज देने वाली हैं। साथ ही साथ कंपनी का यह दावा भी करती है कि कार की बैटरी को 350 किलो वाट के चार्जर के साथ करीब 18 मिनट में ही फुल किया जा सकता है।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

IMPORTANT LINKS

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here