Boby deol: फिल्मी दुनिया में कम बैक का असली मतलब क्या होता है यह बॉबी देओल ने बखूबी तरीके से दिखाया है फिल्म एनिमल के जरिए उन्होंने बड़े पर्दे पर न सिर्फ शानदार वापसी की उन्होंने पापुलैरिटी भी मिली जो अब तक पूरे करियर पर नहीं मिली थी आज वह अपने करियर की अच्छे मुकाम पर हैं उनके पास कई फिल्मों के ऑफर है।
सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के छोटे भाई होने की बावजूद बॉबी को सफलता का स्वाद चखने से पहले कई असफलताओं का सामना करना पड़ा उनकी जिंदगी में एक ऐसा समय आया जब अचानक सा उनका नाम कहीं गुमशा हो गया इतना ही नहीं सालों तक उनको किसी ने कास्ट नहीं किया जिसके कारण उनका शराब की लत लग गई थी काम का ऐसा सूखा पड़ा नाइट क्लब डीजे हाई प्रोफाइल पब्स मैं भी काम किया जब वह घर पर बैठे रहते थे तो उनके बच्चे यही सोचते थे की पिता कुछ नहीं करते हमारे मम्मी काम पर जाती है
6 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की 1995 बने हीरो
बॉबी देओल की एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 6 साल के उम्र में हो गई थी जब उन्होंने 1977 में अपने पिता की रिलीज फिल्म धरम वीर में चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया
1995 में अपने पिता धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाउस विजेता फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म बरसात मैं हीरो करियर का शुरूआत किया इसमें उनके साथ ट्विंकल खन्ना भी नजर आई
इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्टर किया था इसे बनाने में लगभग 4 साल का समय लग गया था फिल्म सुपरहिट थी इसका बजट 8 करोड़ था जबकि 33 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया
लगातार खिलाफ फिल्मों से टूट गए थे बॉबी देओल
बॉबी देओल को अपनी ही फिल्म बरसात के लिए मेल डेब्यु का अवार्ड मिला बॉबी देओल का नाम मोस्ट स्टाइलिश एक्टर में नाम शुमार हो गया था लोग उनकी हेयर स्टाइल और लुक को कॉपी करते थे
लेकिन बरसात के बाद उनकी तीन फिल्में हिट हुई( गुप्त 1997)( सोल्जर 1998 )(बादल 2000)
और इसके बाद बॉबी देओल ने (किस्मत)( बर्दाश्त )(अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों)( नन्हे जैसलमेर )(पोस्टर बॉयज ) जैसी फिल्मों में काम किया यह सभी फिल्में फ्लॉप हो गई
जब पिटने लगी फिल्में तो नशे में डूब गए बॉबी देओल
बॉबी देओल की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था जब लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण 2014 से 2016 तक कोई काम नहीं मिला जिससे वह काफी ज्यादा निराश हो गए और शराब की लत लग गई यहां तक की हाई प्रोफाइल नाइट क्लब डीजे पब्स में काम करने लगे थे
बच्चों के खातिर किया कम बैक
बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया की एक दिन में घर में बैठा था अपने बच्चों को दिखा और समझ में आया की हम गलती कहां कर रहा हूं उनकी आंखों को देखकर लग रहा था की यही सोच रहे हैं की पापा घर पर रहते हैं यही इमोशनल मेरी मां और पत्नी को देखकर भी लगता था मुझे एहसास हुआ कि अब हमें भी आगे बढ़ाना चाहिए मैं किसी और के भरोसे नहीं रह सकता मुझे खुद ही अकेले आगे बढ़ना होगा हम खुद पर काम करना शुरू किया।
एनिमल्स के बाद साउथ की फिल्मों में नजर आ रहा है
साउथ फिल्म में नजर आ रहे बॉबी देओल की दो फिल्में हाल ही में रिलीज हुई है डाकू महाराज और कगूबा इन फिल्मों में बॉबी देओल विलेन के रोल में नजर आएंगे-:
1996 में तान्या आहूजा से किया था लव मैरिज
1996 में बॉबी देओल ने कास्टयूम डिजाइनर तान्या आहूजा से शादी की थी बॉबी देओल तान्या आहूजा मुंबई के कैफे में मिले थे।