WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन किसके नाम है? जाने

Most runs in one IPL Season : आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग जो कि दुनिया की बड़ी लीग में से एक लीग है। जिसने केवल भारत के ही नहीं बल्कि विदेश भर के नए युवा खिलाड़ियों को और उनके टैलेंट को उभारा है। हर सीजन कोई ना कोई बड़ा खिलाड़ी उभर के आता है। आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि एक आईपीएल सीजन में किस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा रन है।

Most runs in One Season of Ipl :

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जिन्होंने एक सीजन में 973 रन बनाए थे, इस साल विराट कोहली ने एक आईपीएल सीजन में चार शतक भी लगाए थे।

दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभ्मन गिल हैं जिन्होंने 2023 आईपीएल में 890 रन बनाए थे जिसमें उनके बल्ले से तीन शतक और 4 अर्ध शतक निकले थे। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के कप्तान ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 2022 आईपीएल में 863 रन जुड़े थे जिसमें भी उनके बल्ले से 4 शतक और चार अर्धशतक निकले थे।

चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 2016 में अपने बल्ले से आग उगलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से खेलते हुए 17 मैचों में 848 रन बनाए थे जिसमें उनके बनने से 9 अर्धशतक निकले थे। पांचवें स्थान पर भी भारत के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली का नाम है जिन्होंने पिछले सीजन यानी 2024 में 15 पारियों में 741 रन बनाए थे जिसमें उनके बल्ले से एक शतक तथा पांच अर्धशतक निकले थे।

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

Sr. No.Player TeamInningsRunsYear100’s50’s
1Virat KohliRCB16973201647
2Shubman GillGT17890202334
3Jos ButtlerRR17863202244
4David WarnerSRH1784820169
5Virat KohliRCB15741202415

आपको बता दें कि एक ही सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम पर है जिन्होंने 2016 में चार शतकों के साथ अपने नाम किया था।