खेले जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के पहले इनिंग में 320 रन बना लिए हैं 2 विकेट की गिरा है आज के दिन परी का शुरुआत करने उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड मैदान पर आए इन दोनों के बीच 88 गेंद में 92 रन की साझेदारी हुई ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट ट्रेविस हेड का गिरा जो 40 गेंद में 57 रन की पारी खेली उनकी इस परी में 10 चौक एक छक्का शामिल था
ट्रेविस हेड का विकेट प्रभाव जयसूर्या ने चंडीमल के हाथों कैच आउट कराया उसके बाद उस्मान ख्वाजा का साथ देने मॉर्निंश लागुचेन 50 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट उनका विकेट वंडर से ने धनंजय डी सिल्वा के हाथों कैच कराया तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 135 रन पर दो विकेट था.
अब हम बात करेंगे ऑस्ट्रेलिया की उसे महान खिलाड़ी का जो टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन का उपलब्धि हासिल किया
ऑस्ट्रेलिया का पारी संभालने उतारे स्टीवन स्मिथ ने एक रन बनते ही क्रिकेट जगत में 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए टेस्ट करियर में स्टीवन स्मिथ ने 115 मैच के 200 पारियों में 10103 रन बनाए जिसमें चार दोहरा शतक 35 शतक और 41 अर्ध शतक तक शामिल है
उस्मान ख्वाजा और स्टीवन स्मिथ के बीच 195 रन की साझेदारी हो चुकी है उस्मान खड़ा 147 रन बनाकर नाबाद है और स्टीवन स्मिथ 104 रन बना कर नाबाद है.