WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन जहां से देश के हर कोने की मिलती है ट्रेन

बदलते जमाने में जहां रेल आधुनिक जरूरत को पूरा कर रहा है, रेल यात्रा के समय को कम करता है। आपको बता दे भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन चुका है, भारत में करीब 80 फ़ीसदी आबादी अभी भी ट्रेन से सफर करना पसंद करती है।

खूबसूरत रास्तों और लोगो के साथ लोगों को उनकी मंजिल तक रेल आसानी से पहुंचाती है। लेकिन कई बार हमें उस जगह का टिकट नहीं मिल पाता जहां हमें जाना होता है, आज इस आर्टिकल में है ऐसे ही स्थान के बारे में बात करेंगे जहां से आप भारत के हर कोने के लिए ट्रेन पा सकेंगे।

कौन सा स्टेशन है?

कहा जाता है कि इस स्टेशन के बारे में आपका कोई घुमक्कड़ ही बता सकता है, क्योंकि यहां से आपको भारत के हर एक कोने की रेल मिल जाती है। उस स्टेशन का नाम है मथुरा जंक्शन, यहां से देश के कोने-कोने के लिए ट्रेन मिलती है।

Mathura junction

Also Read : किस टीम ने हारे हैं सबसे ज्यादा t20 मुकाबले, इस स्थान पर है भारत