Most Retained Player in IPL History: दुनिया सबसे पॉपुलर लीग आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग जो दुनिया भर में आकर्षण का केंद्र बनी रहती है। हर सीजन में कुछ ना कुछ रोमांचक देखने को मिलता ही है।
कुल 9 महीने से भी काम का समय बचा हुआ है आईपीएल के अगले संस्करण के लिए, सभी टीम में फ्लेयरों को रिटेंड करने की होड चल रही है, आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे वह कौन सा ऐसा खिलाड़ी है जिसमें उन्होंने अपने पूरे आईपीएल करियर में केवल एक ही टीम के लिए खेले।
Players who played for One Team in IPL
1. Virat Kohli : चेस मास्टर के नाम से जाने जाने वाले विराट कोहली अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी के लिए सबसे वफादार रहे उन्होंने केवल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए 2008 से लेकर 2024 तक 17 सीजन खेले हैं और किसी और टीम के लिए अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं।
2. MS Dhoni: भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी एकमात्र से खिलाड़ी है जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग के लिए कुल 15 सीजन खेल 2 साल के लिए वह दूसरी टीम से खेले थे लेकिन तब सीएसटी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाई थी, इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को पांच बार चैंपियन भी बनाया।
3. Sunil Narine : West Indies के पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी सुनील नारायण ने अपने करियर की शुरुआत से ही KKR के साथ रहे और अब तक कुल 13 सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।
4. Keiron Pollard: मुंबई इंडियंस के लिए वफादार खिलाड़ियों में से एक किरण पोलार्ड ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की टीम के साथ खेलते हुए की और वह टीम के लिए 13 सीजन खेले जिसमें उन्होंने पांच किताब भी साथ में जीते।
5. jasprit Bumrah: Mumbai के एक और वफादार खिलाड़ी जसप्रीत गुमरा रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में आईपीएल डेब्यु करने से की और उसके बाद उन्होंने किसी और टीम के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला।