WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Prize Money WTC 2023 : वर्ल्ड कप में किसको कितना मिलेगा प्राइज मनी

Prize Money WTC 2023

Prize Money WTC 2023 : आज के समय में क्रिकेट का क्रेज किसे नहीं है। लगभग हर कोई किसी न किसी तरह से क्रिकेट का शौक तो रखता ही है। फिर चाहे वो सिर्फ स्कोर चेक करना हो या फिर पूरा दिन बैठ कर टेस्ट मैच की एक एक गेंद देखना।

हर कोई अपनी अपनी तरह से क्रिकेट के लिए अपना प्रेम दिखाता है। कोई अपनी फेवरेट टीम की बैटिंग पर अपनी सीट छोड़कर भी नही उठता तो कोई बस एक प्लेयर को खेलते देखने के लिए क्रिकेट लगा देता है।

इसी क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट जोकि icc क्रिकेट वर्ल्ड कप के नाम से जाना जाता है जोकि एक 50 ओवर फॉरमेट का गेम है, इस साल अक्टूबर से शुरू हो रहा है। तो आइए जानते हैं की इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्राइज मनी का डिस्ट्रीब्यूशन कैसे होता है।

Also Read : काशी को मिलने जा रहा है अपना क्रिकेट स्टेडियम, देखने को मिलेगी भगवान शिव की झलक

किसको कितना मिलेगा ? Prize Money WTC 2023
  1. भारत में हो रहे इस वन डे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।
  2. ICC ने इस वर्ल्ड कप के सभी 48 मैचों की प्राइज मनी और प्रोत्साहन राशि के बारे में घोषणा कर दी है। इन मैचेस के दौरान आईसीसी कुल 1 करोड़ डॉलर, लगभग 83 करोड़ रुपए प्राइज मनी पर खर्च करता हुआ नजर आएगा।
  3. ग्रुप चरण के मैचेस के विजेता को लगभग 33 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं नॉकआउट मैच में पहुंचने में नाकाम होने वाली टीमों को लगभग 82-82 लाख रुपए मिलेंगे।
  4. जो दो टीम सेमीफाइनल मुकाबलों में हर का सामना करेंगी उन्हे 6.6 करोड़, उप विजेता या रनर अप टीम को 16.5 करोड़ तथा विजेता टीम को 33.17 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

Also Read : MotoCompacto : आप भी सूटकेस पर कर सकते हैं सवारी, जानिए होंडा के इस नए इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here