WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश में कहां छापा जाता है नोट ? कहां से आता है पेपर और स्याही? : Currency Printing in india

नमस्कार दोस्तों आज आपको इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे विषय या यूं कहें कि तथ्य के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में अधिकतर लोगो को नही पता, तो चलिए जानते हैं, भारत में कहां पर होती है नोटों की छपाई, साथ ही साथ इसमें उपयोग होने वाला पेपर और स्याही कहां से आता है, उसके बारे के भी जानने की कोसिस करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

कौन छापता है नोट ? Currency Printing in india

आपको बता दें कि किसी भी देश की इकोनॉमी में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाला फैक्टर उसकी पूंजी हाेती है। इसीलिए सरकार का मुख्य उद्देस्य अपने पूंजी को बेहतर करना होता है, और भारत में भारतीय करेंसी को छापने की जिम्मेदारी भारत सरकार और आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की है।

Also Read : MotoCompacto : आप भी सूटकेस पर कर सकते हैं सवारी, जानिए होंडा के इस नए इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में

कहां छपता है नोट? Currency Printing in india

वर्तमान में भारत में चार नोट छापने की प्रेस हैं, यानी भारत में 4 जगह पर नोट छापा जाता है उसमे नासिक, देवास, मैसूर और सालबोनी सामिल है। आपको बता दें की इसमें 2 भारत सरकार की है और 2 मिलें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हैं।

कहां होता है डिजाइन?

अगर डिजाइन की बात करें तो भारत के २ शहरों में इसके डिजाइन का कार्य होता है, जिसमे मध्यप्रदेश का होशंगाबाद और कर्नाटक का मैसूर शामिल है, जहां से पेपर का उत्पादन और आपूर्ति बाकी मिलों में होती हैं।

Also Read : Longest Railway Platform in the world 2023

इतिहास
  • भारत के पहला नोट UK में 1920 में ब्रिटेन सरकार द्वारा छपवाया गया था।
  • पहले नोट छापने की प्रिंटिंग प्रेस भी ब्रिटिश सरकार द्वारा 1926 में महाराष्ट्र के नाशिक शहर में बनाई गई थी।
  • फिर 1975 में दूसरी प्रिंटिंग प्रेस मध्य प्रदेश के देवास में बनाई गई । लेकिन आबादी ज्यादा होने के करण प्रेस की कमी महसूस होने लगी।
  • इसी कारण 1999 में कर्नाटक के मैसूर और पश्चिम बंगाल के सलबोनी में तीसरी और चौथी प्रिंटिंग प्रेस की शुरुआत हुई। जो अभी भी भारत में कुल 4 प्रिंटिंग प्रेस हैं जो नोट छापते हैं और पूरे भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हिसाब से चल रही है।

Also Read : Vivek Express : India’s Longest Train Route, 4000Km, 9 States

नोट का इंक और कागज कहां से आता है? Currency Printing in india

हम सब को पता है पेपर में इंक या स्याही के द्वारा ही नोट को बनाया जाता है, तो यह सवाल उठना लाजमी है की यह कहां से आता है, तो आपको बता दें की भारतीय नोट पर उपयोग होने वाली स्याही स्विट्जरलैंड की कंपनी SICPA द्वारा मंगाया जाता है। तो वही दूसरी तरफ नोट छापने का कागज भारत अकेले से नही रहता कुछ कागज जापान और यूके जैसे देशों से भी आता है।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here