WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

काशी को मिलने जा रहा है अपना क्रिकेट स्टेडियम, देखने को मिलेगी भगवान शिव की झलक : Stadium in kashi

Stadium in kashi :- भगवान शिव की नगरी काशी (वाराणसी) में बनने जा रहा है 450 करोड़ की लागत में क्रिकेट स्टेडियम, रखी जा चुकी है स्टेडियम की नींव।

क्या है खास? Stadium in kashi

रुद्राक्ष इंटरनेशनल कनवेक्शन सेंटर के बाद काशी में अब बनने जा रहा है नया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम। इस नए क्रिकेट स्टेडियम को इस हिसाब से बनाया जा रहा है की इसमें भगवान शिव और उनकी नगरी काशी की अनोखी झलक देखने को मिलेगी।

इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की कुल लागत 450 करोड़ होगी और 30 महीनों में बन कर यह स्टेडियम होगा तैयार। यह सौगात काशी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दी जा रही है। इस स्टेडियम का शिलान्यास श्री नरेंद्र मोदी जी ने शनिवार को किया।

Also Read : Longest Railway Platform in the world 2023

कैसा दिखेगा स्टेडियम? Stadium in kashi

शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा की यह स्टेडियम स्वयं महादेव को समर्पित होगा, उन्होंने कहा की स्टेडियम की छत से लेकर पवेलियन और फ्लडलाइट्स तक हर जगह भगवान शिव और काशी की झलक और चीज़ें देखने को मिलेंगी।

शिलान्यास के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस स्टेडियम की एनिमेटेड तस्वीरें साझा की। जिसमें ये देखा जा सकता है की फ्लडलाइटस का आकार त्रिशूल के आकार का होगा। उसका एंट्रेंस गेट डमरू के आकार का होगा और छत हर ओर एक जैसी नहीं होंगी बल्कि अर्धचंद्र के आकार में होंगी जिससे रात का दृश्य अत्यंत ही मनोहर दिखेगा।

Also Read : MotoCompacto : आप भी सूटकेस पर कर सकते हैं सवारी, जानिए होंडा के इस नए इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में

क्यों होगा अनोखा? Stadium in kashi

इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बनने के बाद पूर्वांचल के क्रिकेट प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय मैचेस देखने बहुत दूर नहीं जाना पड़ेगा। वाराणसी के राजातालाब इलाके के गंजारी गांव में रिंग रोड के पास बनकर होगा तैयार।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here