Table of Contents
Whatsapp New Update :
हाल ही में व्हाट्सप्प ने २ नए फीचर्स को लांच किया है, जिसमे पहला है स्क्रीन शेयर यानी जिस प्रकार आप पहले Zoom, गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर आप अपने मीटिंग्स को अटेंड करते थे तथा स्क्रीन शेयर करके कोई भी प्रेजेंटेशन आदि देते थे, तब अब आपको इसकी चिंता नहीं करनी है, अब आप अपने व्हाट्सप्प से ही अपने मीटिंग्स को अटेंड कर पाएंगे साथ ही साथ अपने प्रेजेंटेशन को भी दिखा पाएंगे |
कैसे कर सकते व्हाट्सप्प पे स्क्रीन शेयर :

व्हाट्सएप पर स्क्रीन शेयरिंग को ‘शेयर’ आइकन पर टैप या क्लिक करके एक्सेस कर सकते है। यूजर वीडियो कॉल के दौरान ‘शेयर’ आइकन पर क्लिक करके स्क्रीन शेयरिंग शुरू कर सकते हैं। जब कोई यूजर इस पर टैप करेगा, तो व्हाट्सप्प उनसे स्क्रीन शेयर एक्सेस देने के लिए कहेगा। उपयोगकर्ता किसी एक टैब को साझा करने या संपूर्ण स्क्रीन साझा करने के बीच चयन करने का ऑप्शन आएगा यूजर अपने आवश्यकतनुसार शेयर कर सकते हैं।
Landscape Mode on WhatsApp :

व्हाट्सएप ने वीडियो कॉल के लिए अपने इस नए फीचर लैंडस्केप मोड की भी घोषणा कर दी है। यूजर अब आपके फोन पर बहुत ज्यादा और बड़ी स्क्रीन पे देखने और साझा करने के लिए व्हाट्सप्प के इस नए फीचर लैंडस्केप मोड में वीडियो कॉल कर एन्जॉय कर सकते है।
अगर आपको व्हाट्सप्प वीडियो कॉल- मीटिंग के दौरान स्क्रीन शेयर करनी है, तो आप आसानी से किसी के भी साथ Screen Share कर सकते हैं. इसके लिए वहां पर एक ऑप्शन रहेगा। अब से व्हाट्सअप वीडियो कॉल के दौरान LandScape Mode भी मिलेगा. यानि कि आप वीडियो को वर्टिकल के साथ-साथ लैंडस्केप मोड में भी दिखा सकेंगे।
किसके लिए है उपलब्ध?
कंपनी ने बताया की यह व्हाट्सप्प का नया फीचर आईफोन, एंड्रॉइड स्मार्टफोन और विंडोज प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
क्या हैं इसके फायदे ?

स्कीन शेयरिंग उपयोगकर्ताओं को अपने कॉन्टेक्ट्स से वीडियो कॉल के दौरान अपने document और photo शेयर करने में आसानी होगी।
किसी के साथ डॉक्यूमेंट या फोटो साझा करना हो, परिवार के साथ फोटो देखनी हो, किसी के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो, कुछ भी प्लान करना हो , परिवार के बड़े या छोटे लोगो की कुछ तकनिकी सहायता करनी हो, वेकेशन ट्रिप बनाना हो , दोस्तों के साथ पढाई करनी हो तो – हम और आप व्हाट्सप्प के इस नए फीचर स्क्रीन शेयरिंग का माध्यम से कर सकते है।
Whatsapp पर कितने Users हैं?
आप को बता दे की २०२३ की शुरुआत से ही पूरी दुनिया में लगभग २ बिलियन यानि २०० करोड़ से ज्यादा मंथली (मासिक) users हैं, जो WhatsApp उपयोग करते हैं जो की एक्टिव हैं तो वही दूसरी और WeChat के पास लगभग 1.3 बिलियन के साथ दूसरे तथा फेसबुक जिसके पास लगभग ९३० मिलियन Users हैं, के साथ ३ नंबर पर है।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो |
ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
| Important Links | |
|---|---|
| Official Website | Click Here |
| Our Telegram | Click Here |
| Our Whatsapp | Click here |
| Click here | |