Top 5 BSC IT COLLEGES in Mumbai : अगर अभी 12वीं पास छात्र हूं और एक आईटी कोर्स की तलाश में है तो बीएससी आईटी एक अच्छा कोर्स आपके लिए हो सकता है, मुंबई में अगर इसके कॉलेजेस की बात करें तो आपके यहां पर फीस भी कम लगती है, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे मुंबई के पांच ऐसे कॉलेजेस के बारे में जो है बीएससी आईटी के लिए सबसे बेस्ट कॉलेज।
Top colleges for bsc it in Mumbai
KJ somaiya, Ghatkopar
सबसे पहले नंबर पर घाटकोपर में स्थित सोमैया कॉलेज है, जिसके अगर फीस की बात करें तो करीब 4 लाख के करीब है, लेकिन प्लेसमेंट के मामले में पूरे मुंबई का बेस्ट कॉलेज है।
Thakur college, kandivali
दूसरे नंबर पर ठाकुर कॉलेज कांदिवली का नाम है, इसके लिए 3 साल में कुल फीस करीब डेढ़ लाख के करीब है, तथा प्लेसमेंट के बाद करें तो प्लेसमेंट के लिए यह कॉलेज भी बेस्ट कॉलेज में एक है।
Bhavan College, mumbai
तीसरे नंबर पर भवन कॉलेज है जिसकी कुल सीट 60 है, तथा 3 साल के कुल फीस की बात करें तो वह करीब 30000 के आसपास है, तथा साथ-साथ आपको स्कॉलरशिप की सुविधा भी मिलती है।
Jai hind college, Mumbai
चौथे नंबर पर बेस्ट कॉलेज में जय हिंद कॉलेज का नाम आता है, इसमें सालाना फीस की अगर बात करें तो वह करीब 11000 प्रतिवर्ष है, तो वहीं इस कॉलेज में भी हमें स्कॉलरशिप की सुविधा मिलती है।
Amity University, mumbai
अगर आप रेगुलर के बजाय डिस्टेंस लर्निंग भी करना चाहते हो कमेटी यूनिवर्सिटी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है हालांकि यहां पर आपको फीस थोड़ा ज्यादा देखने को मिलती है, जो कि करीब 63000 प्रति सेमेस्टर है।
Also Read : First Scam of India : आजाद होने के बाद भारत का सबसे पहला घोटाला