South Africa vs Bangladesh : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 23वें मैच जो की साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से करारी हार दी। साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 383 रनों का लक्ष्य रखा और बदले में बांग्लादेश 47 वे ओवर में 233 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए यह चौथी बार है जब उसने 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य इस वर्ल्ड कप में दूसरी टीमों को दिया है।
साउथ अफ्रीका की ओर से बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन
वानखेड़े के मैदान पर खेले गये दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करके की। साउथ दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओपनर क्विंटन डी कॉक ने इस विश्व कप में अपना तीसरा शतक लगाते हुए 174 रनों की शानदार पारी खेली। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ऐडेन मार्क्रम ने 60 रनों और हेनरीक कलासिन ने 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। साउथ अफ्रीका की यह 382 रनों की पानी पांच विकटन के नुकसान पर बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने दो विकेट इस्लाम, मिराज और शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट लिए।
बांग्लादेश की ओर से भी की गई जीतने की पुरजोर कोशिश (South Africa vs Bangladesh)
बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी की शुरुआत उतनी खास नहीं रही। बांग्लादेश ने अपने दोनों ओपनर हसन और लिटन दास ने 12 और 22 रन ही बनाए। कुछ विकटन के गिर जाने के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्लाह ने पारी को संभाला और एक बेहतरीन शतक जड़ा महमूदुल्लाह ने 100 की स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए। लेकिन अपनी टीम को जिताने में कामयाब ना हो सके। उनके बाद आए किसी भी बल्लेबाज ने 20 से ज्यादा रन नहीं बनाए। और बांग्लादेश की पूरी बड़ी 233 रनों पर 47वें ओवर में ही सिमट गई। कोर्टज़ी ने 3, राबड़ा यानसेन और विलियम्स ने 2-2 और केशव महाराज ने 1 सफलता प्राप्त की।
साउथ अफ्रीका इस समय प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर है और उनका नेट रनरेट भी दो से ऊपर का है। पांच मैंचो में से साउथ अफ्रीका ने अपने चार में जीते हैं उन्होंने अपना एक मैच नीदरलैंड के खिलाफ केवल हारा है।
ऐसे ही जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ, धन्यवाद।