Realme 12 Pro Series: रियलमी जो कम रेंज से लेकर बड़े रेंज के प्रीमियम फोन के लिए जाना जाता है, जो समय-समय पर अपने फोन को मार्केट में उतारता रहता है।इसी कड़ी में रियलमी ने अपनी एक नए फोन रियलमी 12 प्रो सीरीज को भारत में लाने का ऐलान किया है। लॉन्च करने से पहले रियलमी ने ऑफीशियली तौर पर इसके स्पेसिफिकेशंस को बताया है, इस फोन में हमें 64MP का Super OIS के कैमरा के साथ 120 गुना डिजिटल जूम देखने को मिलेगा, जो की इस फोन की विशेषता के रूप है।
Realme 12 Pro+ Specifications (Expected)
- Camera:
- रियर : 64MP + 50MP + 8MP
- फ्रंट : 32MP
- प्रोसेसर : Snapdragon 7S Gen 2
- बैटरी : 5000 (4880) mAh
- स्टोरेज : 6/128जीबी, 8/256GB
Also Read : 30000 की कीमत में आने वाले ये फोन हैं सबसे शानदार फोन
Realme 12 Pro+ Price in india
अगर इस रियलमी के धमाकेदार फोन के कीमत की बात करें तो यह भारत में 29,999 की शुरुआती कीमत से हमें देखने को मिल सकता है, जो की बेस वेरिएंट 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ में आएगा, हालांकि अभी सिर्फ इसके कैमरे का स्पेसिफिकेशन ही आया है।
Realme 12 Pro+ launch date in india
रियलमी के धमाकेदार फोन फोन को भारत में जनवरी के महीने में लाने के आसार हैं, कई X (Formerly Twitter) पर पोस्ट के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि इस फोन को जनवरी महीने में 31 जनवरी तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई भी ऑफिशल नोटिफिकेशन नहीं आया है।
Also Read : Moto G34 5G : लांच होने से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशन और कीमत
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
| Join WhatsApp | Click Here |
| Join Telegram | Click Here |
| Join Twitter (X) | Click Here |
| Join Instagram | Click Here |