Delhi vs Punjab: आईपीएल का रण स्टार्ट हो गया है, आज दूसरे मैच में आमने सामने होगी दिल्ली और पंजाब। दोनो टीम एक दूसरे से थोड़ी भी कमजोर नही है। दोनों टीम अबतक 32 मैचों में 16–16 जीत के साथ बराबरी पर है। दोनो टीम की बैटिंग लाइनअप बहुत मजबूत है।
ऋषभ पंत का कमबैक
यह मैच आज 3 बजकर 30 से महाराजा यादविंद्रा सिंह इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम चंडीगढ़ में खेला जाना है। दिल्ली अपने पूर्व कप्तान ऋषभ पंत के साथ उतरेगी। पंत का आना दिल्ली के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दे पंत का डेढ़ साल पहले एक्सीडेंड हुआ था। तब से लेकर आज तक वो एक भी मैच नहीं खेले है। आज देखना होगा की उनका कमबैक कैसा होगा।
वही पंजाब के कप्तान शिखर धवन बहुत दिनो के बाद पिच पर दिखाई देंगे। आज का मैच बहुत ही खास होने वाला है।
Also Read : राजस्थान को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज स्पिनर ने निजी कारणों से छोड़ा आईपीएल 2024
टॉस पर होंगी निगाहें
आपको बता दे की इस मैच का 70 पर्सेंट डिपेंडेंट टॉस पर होगी। इस स्टेडियम में शाम को dew यानी ओस के आने की पूरी संभावना है। दोनो टीम टॉस जीतकर पहले बॉलिंग लेने का प्रयास करेगी। इस स्टेडियम में शाम को चेज करना आसान होगा। अब तक खेले गए माचो के हिसाब से पहले बॉलिंग करने वाली टीम 68% मैच जीती हुई है तो वहीं दूसरी तरफ पहले बैटिंग करने वाली टीम 56% मैच हारी है, इसीलिए दोनों कप्तानों की निगाहें टॉस पर निर्भर करेंगी।
Fantasy tips (pbks vs dc)
आपको बताते चलें की इस पेज पर अच्छा खासा सीन देखने को मिलेगा इस पी को इतनी मदद नहीं है, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसतन स्कोर 168 है तथा दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसतन स्कोर 156 है।
Important Links
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |