WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Paytm, Gpay upi में पेमेंट में हो रही है दिक्कत, जाने क्या है असली वजह

आज के समय में डिजिटल पेमेंट बहुत जरूरी हो चुका है, हर कोई छोटे से छोटे ट्रांजैक्शन के लिए भी यूपीआई का इस्तेमाल करता है।

और छोटे से छोटे शहर में भी ट्रांजैक्शन के लिए लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, भारत में रिक्शा चालक से लेकर एक सब्जी बेचने वाले के पास भी यूपीआई पेमेंट का आप्शन उपलब्ध है। ऐसे में अगर यूपीआई ट्रांजैक्शन में कुछ खामियां देखने को मिले तो उनको बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अप्रैल माह की शुरुआत से ही पेमेंट failure देखने को मिल रहा है, यह केवल एक ही यूपीआई एप पर नहीं बल्कि अधिकतर सभी यूपीआई ऐप्स में देखने को मिल रहा है।

UPI Failure Issue

आईए जानते हैं कि UPI में आ रही दिक्कत का मुख्य कारण क्या है, यह इस हफ्ते में दूसरी बार है जब लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, डाउन डिटेक्टर के अनुसार यूजर्स को करीब शाम के 7:30 बजे ज्यादा पेमेंट failure देखने को मिल रहे हैं। उसे दौरान करीब फंड ट्रांसफर करने में 51% और पेमेंट करने में 49% यूजर्स को दिक्कत हुई जिसका मुख्य कारण फिलहाल नहीं पता चला है हालांकि है इसी हफ्ते में दूसरी बार हुआ है।

यूपीआई सिस्टम को मैनेज करने वाली नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया यानी NPCI ने अपने ऑफिशियल  एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की। और बताया कि कुछ बैंकों में सक्सेस रेट में उतार चढ़ाव  के चलते यूपीआई में कुछ हद तक गिरावट आई।