WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India vs England टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

India vs England टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है जिसमें शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, आज हम बात करेंगे कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला में सबसे ज्यादा शतक किस बल्लेबाज के नाम है.

Ind vs Eng टेस्ट श्रृंखला सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट पहले स्थान पर है, जिन्होंने अब तक खेले भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैच में 10 शतक लगाए हैं। दूसरे स्थान पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम है जिन्होंने अब तक के लिए कुल 21 टेस्ट मैच में साथ शतक लगाए हैं।

तीसरे स्थान पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 32 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम साथ शतक है। चौथे स्थान पर इंग्लैंड के खब्बू बल्लेबाज एलिस्टर कुक का नाम है जिन्होंने खेले कुल 30 टेस्ट मुकाबले में साथ शतक लगाए है। पांचवें स्थान पर भारतीय पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 15 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके नाम 6 शतक शामिल है।

छठे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केबिन पीटरसन का नाम है, जिन्होंने भारत के खिलाफ खेले कुल 16 मुकाबले में 6 शतक जड़े। सातवें स्थान पर इयान बॉथम है जिन्होंने भारत के खिलाफ 14 टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें उनके बल्ले से 5 शतक निकले। इस लिस्ट में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी शामिल है उन्होंने क्रमशः 27 और 28 मुकाबला इंग्लैंड के विरुद्ध खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से पांच-पांच शतक निकले हैं.

Most hundreds for England vs India in Tests

Player NameTotal MatchesInnings PlayedRunsAverageTotal 100’s
JE Root (ENG)3055284658.0810
R Dravid (IND)2137195060.937
SR Tendulkar (IND)3253253551.737
AN Cook (ENG)3054243147.667
M Azharuddin (IND)1524127858.096
KP Pietersen (ENG)1628158158.556
IT Botham (ENG)1417120170.645
GA Gooch (ENG)1933172555.645
DB Vengsarkar (IND)2643158942.945
CA Pujara (IND)2749177839.515
V Kohli (IND)2850199142.365
N Hussain (ENG)101682454.934