WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

T20 World Cup के इतिहास में अब तक के सबसे कम स्कोर, जाने कौन कौन team है शामिल

lowest total by team in t20 world cup : t20 मैच क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट माना जाता है जिसमें आए दिन कुछ ना कुछ बड़े और कुछ ना कुछ छोटे रिकॉर्ड बनते रहते हैं, आज इस आर्टिकल में एक अनचाहे रिकॉर्ड के बारे में हम बात करेंगे जो है किसी भी टीम के द्वारा सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड, तो चलिए जानते हैं :

Lowest total by Team in world cup

सबसे पहले नंबर पर अभी भी नीदरलैंड की टीम है, जिसने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ मात्र 39 रन बनाए थे। तो वहीं दूसरे नंबर पर भी न्यूनतम स्कोर 39 रन है जो की हाल ही में चल रहे T20 वर्ल्ड कप में युगांडा की टीम द्वारा बनाया गया है, आपको बता दें कि युगांडा की पूरी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 39 रनों पर ही ऑल आउट हो गई, जो की काफी शर्मनाक रिकॉर्ड है।

तीसरे नंबर पर भी युगांडा की टीम का स्कोर 40 रन है जो कि इसी साल उसने न्यूजीलैंड के विरुद्ध यह रिकॉर्ड अपने नाम बनाया था। तो वहीं चौथे नंबर पर एक बार फिर से नीदरलैंड की टीम है जिसे 2021 में शारजाह में खेले गए T20 मुकाबले में मात्र 44 रन के निजी स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी।

Also Read : IPL Auction से पहले इन चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स

पांचवें नंबर पर ओमान की टीम है जिसने किसी साल इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 47 रन पर ऑल आउट होने का रिकॉर्ड बनाया था, छठे नंबर पर कैरेबियाई टीम वेस्टइंडीज का नाम है जो 2021 में दुबई में इंग्लैंड के विरुद्ध मात्र 55 रन पर ऑल आउट हो गई थी। सातवें नंबर पर एक बार फिर युगांडा का नाम है युगांडा की टीम अफगानिस्तान के विरुद्ध ही 2024 में ही मात्र 58 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी।

Lowest Team score in T20 world cup History

RankingTeam & Score
1Netherland, 39 Run (2014 vs Srilanka)
2Uganda, 39 run (2024 vs West Indies)
3Uganda, 40 Run (2024 vs NewZealand)
4Netherland, 44 Run (2021)
5Oman, 47 Run (2024 vs England)
6West Indies, 55 Run (2021 vs england)
7Uganda, 58 Run (2024 vs Afghanistan)
Lowest Team score in T20 world cup History