IQOO Neo 9 : जबरदस्त स्माटफोन ब्रांड IQOO अपने एक बाद एक नए डिवाइसेज को मार्केट में लॉन्च कर रहा है, इसी कड़ी में स्मार्टफोन ब्रांड IQOO ने चीन में अपने दो नए मॉडल IQOO Neo 9 और Neo 9 pro को उतारने वाला है, जिसकी डेट भी 27 दिसंबर बताई जा रही है। इसी दिन वह कुछ वॉचेस को और earbuds को भी लॉन्च करेगा। सोशल मीडिया पर चल रहा है लीक के मुताबिक इस फोन में हमको जबरदस्त फीचर देखने को मिलेगा। दोनो फोन में क्या हो सकते है फीचर्स चलिए जानते हैं :
IQOO Neo 9 Features
- डिस्प्ले : 6.78 इंच OLED डिस्प्ले
- डिस्प्ले रिफ्रेश रेट : 144Hz
- रियर कैमरा : 50MP OIS+ 8MP
- फ्रंट कैमरा : 32MP Camera
- प्रोसेसर : Snapdragon 8 Gen 2
- स्टोरेज: 12/256GB और 16/256GB
Also Read : मोटोरोला ने लांच किया अपना जबरदस्त फोल्डेबल फ़ोन, जाने किती है कीमत
IQOO Neo 9 Specifications
इस फोन में हमें 6.78 इंच का OLED डिस्पले देखने को मिल सकता है जो कि 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ में आएगा, फोन का डिस्प्ले हमें 1260p यानी 1.5k रेजोल्यूशन के साथ देखने को मिल सकता है। इस फोन में हमें q1 चिप जो की ग्राफिक को बेहतर बनाने के लिए उपयोग किया जाता है वह भी देखने को मिल सकता है। फोन में 50MP का OIS तथा 16 एमपी का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
बैटरी की बात करें तो बैटरी में हमें 5500mAh की बैटरी के साथ 120 वाट का चार्जर देखने को मिल सकता है। फोन के स्टोरेज टाइप में 12gb का रैम तथा 256gb का इंटरनल और दूसरा वेरिएंट में 16GBरैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है, जो कि फोन को जबरदस्त चलाने के लिए कारगर साबित होगा।
Also Read : 25 हजार के अंदर आने वाला यह फोन है, सबसे जबरदस्त फोन
IQOO Neo 9 Antutu Score
IQOO Neo 9 का antutu स्कोर हमें करीब 17 लाख तक देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से इस फोन में हमें जबरदस्त गेमिंग भी देखने को मिलेगी। हालाकि अभी भी फोन को लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नही है।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
| Join WhatsApp | Click Here |
| Join Telegram | Click Here |
| Join Twitter (X) | Click Here |
| Join Instagram | Click Here |