IND vs ENG : अगर आप भी इस अभ्यास मैच या प्रैक्टिस मैच को फ्री में देखने को इच्छुक हैं तो यह आर्टिकल आप की मदद कर सकता है, आपको बता दें की यह एक अभ्यास मैच है इसका पॉइंट्स टेबल पर कोई भी असर नही पड़ेगा, कोई भी टीम जीते या हारे।
रोहित के पास अच्छा मौका? IND vs ENG
आपको बता दें कि रोहित के पास यह अच्छा मौका है, कि वह अपने प्लेयर्स को वर्ल्ड कप से पहले परख सकें, इसमें सबसे पहले वो अपने स्पिनर्स में कुलदीप, अश्विन और जडेजा की परख करेंगे कि कौन इन परिस्थिति में अच्छा परफॉर्म करेगा, क्योंकि इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबूत पक्ष है, उनके पास सैम करन और क्रिस वोक्स भी 8वें और 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। तो आप इसे ही अंदाजा लगा सकते हैं की उनकी बल्लेबाजी कितनी मजबूत होगी।
Also Read :- काशी को मिलने जा रहा है अपना क्रिकेट स्टेडियम, देखने को मिलेगी भगवान शिव की झलक
कहां और कब खेला जाएगा? IND vs ENG
आपको बता दें वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है, तो यह अभ्यास मैच यानी IND vs ENG भी आज गुवाहाटी में खेला जाएगा, जो की दोपहर 2 बजे शुरू होगा और इसका टॉस टाइमिंग भी 1:30 बजे है।
Also Read :- कोहली के सबसे बड़े दुश्मन ने कहा क्रिकेट को अलविदा, 24 साल की उम्र में लिया सन्यास
कहां से देखें फ्री में IND VS ENG ?
आपको बता दें कि डिज्नी प्लस hotstar ने एशिया कप के पहले ही एलान कर दिया था कि आप एशिया कप और वर्ल्ड कप के सभी मैच फ्री के उनके OTT प्लेटफार्म DISNEY PLUS HOTSTAR पर देख पाएंगे , साथ ही साथ अगर टीवी पे बात करें तो आप इसे STAR SPORTS HD 1, STAR SPORTS HD 2, STAR SPORTS पर देख पाएंगे।
Also Read : – पहली बार तीनों फॉर्मेट में टॉप पर है भारत, दक्षिण अफ्रीका ने 2012 में किया था यह कारनामा
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |