महाकुंभ मेले में बुधवार को 29 जनवरी मौनी अमावस्या में भगदड़, प्रशसन द्वार बताया जा रहा है कि 90 लोग जख्मी हैं 30 श्राद्धालुओं की मौत हो गई है.
महाकुंभ की भयावहता पर आदित्यनाथ योगी जी ने दुख जताया
यूपी के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने महाकुंभ मे हुई भयावह घटना पर दु:ख दुख जताया है। योगी आदित्यनाथ जी ने प्रेस कांफ्रेंस के सामने बोला कि यह बेहद दु:ख की बात है।
भीड कब और कितनी बजे रात को हुई
भीड करीब रात 2:00 बजे को हुई और महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि वैरिकेंडिंग टूट गई और दर्शन करने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालु गिर पड़े जिससे बहुत से लोग घायल हो गए और 30 लोगों की मौत हो गई 25 लोगों की तो पहचान हो गई लेकिन अभी बहुत से लोगों की पहचान नहीं हुई कि वह कहां से आए थे।
कुंभ में घायल होने वाले कहां से थे
मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 महाकुंभ में मची भगदड़ में मरने वाले और घायल लोग गुजरात असम कर्नाटक के लोग भी शामिल हैं 36 लोगों मेडिकल में सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल पूछा गया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने महामंडलेश्वर संत अखाड़ों ने कहा कि पहले श्रद्धालु लोग नहा लेते थे हम लोग बाद में नहाएंगे|
कितने श्राद्धलूओं ने मौनी अमावस्या के दिन लगाई डुबकी
सोमवार शाम 6:00 बजे तक करीब 7 करोड़ श्रद्धालूओं ने लगाई डुबकी, आस्था में कमी नहीं देखी बुधवार शाम 6:00 बजे तक करीब 7 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी और 10 लाख कल्पवासी लोगों ने लगाई |
वीआईपी क्षण नहीं था
मेला प्रशसान के मुताबिक आज मेला प्रशसन में कोई भी वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था, श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे पीछे से आई भीड की वजहा से श्रधालूओं के ऊपर गिर पड़ी जिसे वे घायल हो गए और 30 लोगों की मौत हो गई|
आदेशों का पालन करें
महाकुंभ में भगदड़ पर चिदानंद सरस्वती का कहना है जो कुछ भी हादसा हुआ वह दुर्भागय पूर्ण था प्रशसन का पालन न करने की वजह से यह हादसा हुआ श्रद्धालूओं का घायल होने की वजह याह है कि वे आदेशों का पालन नहीं कर पा रहे हैं और ब्रह्म मूरत में इंतजार कर रहे हैं श्रद्धालूओं के ऊपर चढ़ते हुए गिरते चले गए जिसे बहुत से लोग घायल हो गए हमारे प्रधान मंत्री श्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शासन प्रशासन लगातर किया है मुझे या जानकर बहुत खुशी हुई है कि अखाड़ा परिषद ने कहा कि पहले श्रद्धालूओं स्नान कर ले फिर हम स्नान करेंगे.