Most T20 Matches Played by a Player : T10 के के बाद सबसे छोटा फॉर्मेट माना जाने वाला T20 मुकाबला काफी रोमांच से भरपूर होता है। आए दिन कोई न कोई खिलाड़ी कुछ न कुछ रेकॉर्ड बनाता ही रहता है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि T20 इतिहास में 500 से ज्यादा मुकाबला खेलने वाले कौन से दिग्गज खिलाड़ी हैं।
Most T20 played by Player
सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में Kieron Pollard का नाम सबसे ऊपर है, उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा 660 मैच खेले हैं। सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर उनके ही प्रतिद्वंदी dwane ब्रावो का नाम है, जिन्होंने अपने करियर में कुल 573 T20 मुकाबले खेले जिसमें अंतरराष्ट्रीय मैच भी शामिल है।
सबसे ज्यादा T20 मुकाबला खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक का नाम आता है जिन्होंने अपने करियर में 542 T20 मुकाबले खेले हैं। चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा T20 मुकाबले खेलने के मामले में ऑल राउंडर सुनील नारायण का नाम आता है, जिन्होंने अब तक कुल 513 T20 मुकाबले खेले हैं।
Also Read : IPL इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेऑफ खेलने वाली टीम, जाने किस स्थान पे है Virat कोहली की RCB
पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल का नाम है, जिन्होंने हाल ही में 500 T20 का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
Most T20 Matches Played by a Player
Ranking | Player Name & Matches |
---|---|
1 | Kieron Pollard, 660 T20 Matches |
2 | Dwayne Bravo, 573 Matches |
3 | Shoaib Malik, 542 Matches |
4 | Sunil Narayan, 513 Matches |
5 | Andre Russell, 500 Matches |
IMPORTANT LINKS
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |