Whatsapp Deleted Message : कुछ दिन पहले ही एक फीचर आया था “Delete for Everyone” का जिसका उपयोग करके आप मैसेज को Sender और Reciever दोनों से डिलीट कर सकते थे। जिससे रिसीवर दोबारा मैसेज को नहीं देख पाता था। आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि कैसे आप उन मैसेज को देख सकते हैं, इसके लिए आपको कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।
Most Users in Whatsapp
सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने के मामले में दूसरे नंबर पर आता है व्हाट्सएप, दुनिया भर में करीब 2.78 बिलियन व्हाट्सएप यूजर है, उन यूजरों को व्हाट्सएप समय-समय पर नए-नए फीचर्स देखा रहता है जो लोगों को काफी पसंद आता है।
कैसे देख पाएंगे डीलीट मैसेज को?
अगर आप भी डिलीट किए मैसेज को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में एक सेटिंग को ऑन करना पड़ेगा उसका नाम है नोटिफिकेशन हिस्ट्री जैसा कि मैं एक स्क्रीनशॉट भी नीचे लगाया हुआ है आप भी वैसे सर्च करके Notification History को ऑन कर पाएंगे।
इस सेटिंग के क्या फायदे क्या नुकसान?
इस सेटिंग से आप केवल टेक्स्ट मैसेज को ही पढ़ पाएंगे अगर आप किसी लिंक या वीडियो को देखना चाहते है तो वह इस नोटिफिकेशन हिस्ट्री के फीचर के अंतर्गत नहीं आता है।
Also Read : OnePlus Nord CE 4 Lite लांच होने से पहले आया चर्चा में, जाने मिल सकते है ये फीचर्स
IMPORTANT LINKS
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |