OnePlus Nord CE 4 Lite : OnePlus जल्दी ही Nord की सीरीज में एक और फोन लॉन्च करने वाला है। जो मिड रेंज का फोन होने वाला है, कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स को लांच किया है, जो इसे खास बता रहे हैं।
वनप्लस जल्दी ही एक सस्ता 5G फोन भारत में उतारने वाला है जिसका टीजर भी कंपनी द्वारा जारी कर दिया गया है, तथा बताया गया है कि इसकी स्पेसिफिकेशन को 18 तारीख यानी 18 जून को रिवील किया जाएगा।
कब और कहां होगी पहली सेल?
आपको बताते चलें कि अमेजॉन इंडिया पर इसकी लिस्टिंग भी हो चुकी है जिससे यह साफ पता चलता है कि फोन की सेल अमेजॉन पर ही होने वाली है। आपको बताते चलें कि कंपनी इस डिवाइस को 18 जून को शाम 7:00 बजे लॉन्च करने वाली है तथा उसी दिन इसके फीचर्स को भी रिवील किया जायेगा।
Oneplus Nord CE 4 Lite में क्या होगा खास?
कंपनी द्वारा जारी टीजर में दिखाया गया है कि फोन ब्लू कलर के वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया जाएगा और टीचर के कैप्शन में लिखा गया है “Your all day Campanion“. आपको बताते चलें कि अमेजॉन पर इसकी लिस्टिंग से या तो साफ हो गया है कि फोन 8 और 12gb रैम के वेरिएंट में उपलब्ध होने वाला है।
Also Read : Vivo X Fold3 Pro : लांच होते ही आया सुर्खियों में, फीचर्स हैं शानदार
IMPORTANT LINKS
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |