WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Success Story: Dream11 के सीईओ हर्ष जैन को मिली 150 बार हार लेकिन फिर भी खड़ी की इतनी बड़ी कंपनी, जाने कितनी है इनके पास दौलत

Dream11 ceo Harsh Jain net worth : आजकल इंडिया में dream11 का नाम बच्चा-बच्चा जानता है। भारत में फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म में सबसे नंबर वन Dream11 है। Dream11 की सीईओ हर्ष जैन को 150 बार रिजेक्शन मिलने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। हर्ष जैन कड़ी मेहनत करके dream11 कंपनी को खड़ा किया।

Success Story: एक सफल एंटरप्रेन्योरशिप का मूल मंत्र है कभी भी हार नहीं मानना। असफलता को एक भूल की तरह छोड़कर आगे बढ़ जाने में ही सफलता है। इसको को dream11 के सीईओ हर्ष जैन ने मूल मंत्र मानकर आज इतनी बड़ी ऑनलाइन वेटिंग प्लेटफार्म बना दिया है, जिसका पूरे दुनिया में नाम है। हर्ष जैन की नेटवर्थ 65,000 करोड रुपए है।

150 बार रिजेक्ट हुआ बिजनेस आइडिया

हर्ष जैन को यहां तक पहुंचने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हर्ष जैन और उनके बिजनेस का पार्टनर भावित सेठ को कंपनी की फंडिंग छुटने में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हर्ष ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके इस आईडिया को 150 वेंचर कैपेटलिस्ट्स कंपनियों के रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।

Dream11 भारत में बेस्ड एक फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है। जो लोगों को फुटबॉल, क्रिकेट,  टेनिस इत्यादि खेलने का मौका देता है। यह बिजनेस आइडिया हर्ष जैन और उनके पार्टनर भावित सेठ को 2008 में आईपीएल शुरू होने पर आया और उसने और उन लोगों ने आईडिया को बिजनेस के रूप में विकसित कर दिया। हर्ष जैन की संभावित नेट वर्थ 70 करोड़ के आसपास है। वह dream11 से 4 से 5 करोड़ सालाना चार्ज करते हैं। इस हिसाब से उनकी महीने की सैलरी 35 लाख तक होती है।

Also Read : Geeta Vishwas : Shaktiman की गर्लफ्रेंड बनी सोशल मीडिया स्टार

IMPORTANT LINKS

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here