Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में मौका मिला है। एक समय ऐसा भी था जब उनकी मां ने अपनी सोने की चेन बेचकर उनको दिलवाई थी क्रिकेट किट, यह इमोशनल किस्सा उन्होंने एक इंटरव्यू में साझा किया।
आपको बता दे कि इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआती दो माचो में ध्रुव जुरेल को मौका मिला है। ध्रुव जुरैल एक विकेटकीपर बैट्समैन है, इशान किशन और ऋषभ पंत के न होने पर उनको यह मौका मिला है। आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल का घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल में दमदार प्रदर्शन देखकर उन्हें यह मौका में दिया गया है। ध्रुव की उम्र अभी सिर्फ 22 साल है। ध्रुव इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान की तरफ से खेलते हैं। राजस्थान की तरफ से उनके डेब्यू पारी में दमदार प्रदर्शन ने उन्हें सुर्खियों में लाया था।
ध्रुव ने Under-19 क्रिकेट से लेकर घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने यह मुकाम बहुत ही कम उम्र में तय किया है। ध्रुव का बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना था उनकी इस जीत और जुनून ने उन्हें आज इस मुकाम तक ला खड़ा किया है।
द्रोणी राजस्थान के ध्रुव ने Rajasthan Royals के लिए आईपीएल – 2023 में लगातार धमाकेदार पारी खेली जिससे उनका नाम सुर्खियों में आ गया। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां ने अपनी सोने की चेन बेचकर उन्हें क्रिकेट किट दिलवाया था।
ध्रुव की ज़िद और मां का त्याग
ध्रुव जुरैल ने कहा जब मैं 14 साल का था तब मैंने अपने पिता से कश्मीरी willow बैट लाने के लिए कहा उस समय यह बैट की कीमत 1500 से 2000 थी। पिताजी ने यह बैट मुझे खरीद कर दिया और जब मैंने पूरे क्रिकेट किट की बात की जो बहुत महंगा था तो हमारे फैमिली वाले इसे अफोर्ड नहीं कर सकते थे फिर मैंने अपने आप को बाथरूम में बंद कर लिया और उनसे बोल दिया कि अगर क्रिकेट किट नहीं लिए तो मैं घर छोड़कर भाग जाऊंगा यह बात सुनकर मेरी माता जी बहुत भावुक हो गई उन्होंने अपनी सोने की चेन पिताजी को दी और बोला कि जाओ क्रिकेट किट लेकर आओ फिर मैं बहुत खुश हो गया परंतु जब मैं अब इन सब चीजों के बारे में सोचता हूं तो मुझे लगता है कि यह मेरी फैमिली और मां के लिए बहुत बड़ा त्याग था।
जब ध्रुव को आगरा से नोएडा खेलने जाने के लिए रोज ट्रैवलिंग करना पड़ता था। तो उनका बहुत सारा समय इसमें बर्बाद होता था तो उनकी मां ध्रुव के साथ नोएडा में ही शिफ्ट हो गई।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |