Vivo V30 Lite 5G: जैसे-जैसे 5G की डिमांड बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे कंपनियां आए दिन नए-नए 5G फोन को लांच कर रही है इसी कड़ी में vivo ने हाल ही में vivo v30 Lite 5G फोन को लांच किया है, जिसमें हमको 50MP का सेल्फी कैमरा के साथ – साथ जबदस्त प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक की रैम दी गई है। चलिए जानते हैं क्या है इस फोन की स्पेसिफिकेशंस :
Vivo V30 Lite 5G Specification
- डिस्प्ले : 6.67 इंच E4 Amoled, 120Hz रिफ्रेस रेट
- कैमरा :
- रियर कैमरा: 64MP + 8MP + 2MP
- फ्रंट कैमरा : 50MP
- प्रोसेसर : Snapdragon 695
- बैटरी : 4800mAh, 44 Watt fast charger
- स्टोरेज : 256GB इंटरनल, 12GB Ram
- कीमत : 44,500 (Expected)
Also Read : iQOO Neo 9 : लॉन्च होने से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशन, जाने कितनी होगी कीमत
Vivo V30 Lite 5G Display
Vivo V30 Lite 5G का डिस्प्ले 6.67इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ में आता है। साथ ही साथ डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल देखने को मिलता है।
Vivo V30 Lite 5G camera
इस फोन की खास बात इसका कैमरा है, इस फोन का सेल्फी कैमरा हमको 50MP का देखने को मिलता है, जिससे फोटो एकदम मक्खन की तरह साफ आती है। साथ ही साथ रियर कैमरा भी 64MP + 8MP +2MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ में आता है।
Vivo V30 Lite 5G Processor
Vivo के इस फोन में जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए snapdragon 695 दिया गया है, जिससे परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी मिलती है। जो की एक 6nm बेस्ड प्रोसेसर है, जो खास 5G स्मार्टफोन के लिए बना है।
Also Read : Samsung के ये 5G फोन नहीं होंगे पुराने, जाने कौन कौन से लिस्ट में
Vivo V30 Lite 5G Battery
Vivo V30 Lite 5G एक 5G फोन है, जिसमें हमे 4800mah की बैटरी दी गई है, जो एक चार्ज के बाद औसतन उपयोग पर एक दिन तक चलती है। साथ ही साथ फोन के साथ 44Watt का फास्ट चार्जर भी मिलता है, जिससे फोन कम समय में ही फुल चार्ज हो जाता है।
Vivo V30 Lite 5G Price in India
Vivo V30 lite अभी सिर्फ मैक्सिको शहर में लॉन्च हुआ है, जहां पर इसकी कीमत 8,999 mxn है यानी अगर भारतीय रुपए में देखें तो यह करीब 44,100 रुपए पड़ता है। जिसका औसतन यह है की भारत मे इसकी कीमत 40 हजार के करीब देखने को मिल सकती है।
Also Read : 7500 से कम में मिल रहा है, Samsung का ये 5000mAh बैटरी वाला जबरदस्त स्मार्टफोन
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |