WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dry day Review : लॉन्च होते ही बनी ट्रेंड पंचायत के सचिव जी की यह फिल्म

Dry day Review: जीतू भैया के नाम से चर्चित अभिनेता जितेंद्र कुमार जो कि हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं, हाल ही में उनकी फिल्म ड्राई डे लॉन्च हुई जो की काफी चर्चा का विषय बनी हुई है, बता दे कि इस फिल्म का इंतजार लोग काफी दिनों से कर रहे थे कि फिल्म के डायरेक्टर सौरभ शुक्ला है, यह फिल्म IMDB द्वारा 8/10 रेटेड मूवी है, इस मूवी का जनरे कॉमेडी है यानी हमें इस मूवी में भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी।

Dry day Review

इस फिल्म में पंचायत जो की एक चर्चित वेब सीरीज थी उसमें नजर आए सचिन जी यानी जितेंद्र कुमार को गन्नू के कैरेक्टर में दिखाया गया है, “जब उसकी पत्नी उसकी शराब की लत के कारण अपने बच्चों का गर्भपात करने की कसम खाती है तो गन्नू जो की अपनी शराब पीने की आदतों से जूझते होने के बावजूद अपने शहर में शराब पर प्रतिबंध लगाने का विरोध करता है” फिल्म का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना है ।

दूसरी तरफ श्रिया जो की मिर्जापुर से काफी चर्चा में आई स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाई थी यहां पर गन्नू की पत्नी का किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं।

Also Read : Dunki Box office Collection: लॉन्च होते ही मचाया तहलका बनाया यह रिकॉर्ड

कौन है डायरेक्टर?

डायरेक्टर की बात करें तो इस फिल्म के डायरेक्टर सौरभ शुक्ला है जिन्होंने बहुत सारी बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवीज दी है इस फिल्म का भी बड़ी बारीकी से निर्देशन किया है। हालांकि एक OTT प्लेटफार्म पर लॉन्च की हुई फिल्म है जो की अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है।

कॉमेडी और राजनीति का भरपूर मिश्रण

OTT Platform पर जारी हुई Movie Dry Day में हमको कॉमेडी और राजनीति तत्वों को एक साथ मिलाकर प्रस्तुत किया गया है, जो की बहुत ही रोचक है। फिल्म के लेखक और निर्देशक दोनों ही सौरभ शुक्ला है, जिनके निर्देशन में इस फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं। अगर आप भी जीतू भैया को पहले से फॉलो करते हैं तो आपको भी यह मूवी जरूर देखनी चाहिए।

Movie Name: Dry Day
Release Date: 22 December, 2023
Genre: Comedy Drama
OTT Platform: Amazon Prime Video
Male Lead Role: Jitendra Kumar
Lead Role Female : Shriya Pilgaonkar
Director & Writer : Saurabh Shukla

Also Read : IQOO Neo 9 Price in India, 150 वॉट के चार्जर के साथ होगा लॉन्च, जाने स्पेक्स

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here