Honor ने अपनी मैजिक सीरीज को एक्सपेंड करते हुए honor magic 6 lite को ग्लोबल मार्केट में उतारा है, जो की आते ही अपने दमदार फीचर्स के कारण तहलका मचा रखा है। कंपनी ने इसे सबसे पहले इटली में पेश किया है, और साथ ही साथ इसकी स्पेक्स को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बताया है। तो चलिए देखते है, क्या है इस शानदार 5G फोन में खास :
Honor magic 6 lite specifications
- 6.78 inch Amoled display, 120Hz
- Snapdragon 6 Gen 1
- 108MP rear camera
- 8GB RAM & 256GB storage
- 5300mAh battery, 35Watt charger
Also Read : 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है, सैमसंग का यह शानदार स्मार्टफोन
Display
फोन में 6.78इंच का बड़ा amoled डिसप्ले देखने को मिलता है, जो को 120HZ के रिफ्रेश रेट के साथ में आता है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी दिया गया है।
Camera
कैमरा की बात करें तो फोन में 108MP का जबरदस्त रियर कैमरा देखने मिलता है, साथ ही साथ 5MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का माइक्रो लेंस भी दिया गया है। फ्रंट की बात करे तो 16MP का कैमरा फ्रंट के भी देखने को मिलता है।
Processor
प्रोसेसर में इस फोन में qualcomm का snapdragon 6 Gen 1 दिया गया है, और GPU में इस फोन में adreno 710 लगा है। यानी जबरदस्त एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा इस फोन में।
Also Read : 9 हजार की रेंज में लॉन्च आ रहा है, infinix का जबरदस्त फोन, जाने क्या है स्पेसिफिकेशन?
Battery and others
Honor magic 6 Lite में हमें 5300mAh की बैटरी दी गई है, जो 35 वॉट के अल्ट्रा फास्ट चार्जर के साथ में आता है, जो की फोन में काम समय में ही फुल चार्ज कर देता हैं।
Honor magic 6 Lite Price
Honor magic 6 lite फिलहाल सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च हुआ है, जो की 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ में है हालाकि इस फोन की बिक्री अभी शुरू न होने के कारण प्राइस नही बताई गई है, Honor magic 6 Lite की सेल 27 दिसम्बर से शुरू होनी है, तब इस फोन को खरीदा जा सकेगा।
Also Read : Dmart में क्यों सस्ता मिलता है सामान, इसके पीछे है 10वीं पास का दिमाग
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |