साल के शुरुआत में ही सैमसंग ने अपने जबरदस्त फीचर वाले Samsung A54 फोन को ग्लोबल मार्केट में उतारा था। जिसने काफ़ी चर्चा बटोरी थी, हाल ही में कुछ लीक के मुताबिक, यह बताया जा रहा है कि सैमसंग A54 के अपग्रेड वर्जन को उतार सकता है। खबर के मुताबिक इस फोन का मॉडल Samsung A55 रहेगा, को की हमें अगले साल के शुरुआत में देखने को मिल सकता है।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही यह फोन सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है। वही अब भारत की प्रमुख साइट mysmartprice ने भी इसका रेंडर इमेज लीक (रिलीज) किया है, जिसमें इसके पहले लुक को दिखाया है।
Samsung Galaxy A55 स्पेसिफिकेशन
फोन की स्पेसिफिकेशन निम्न प्रकार हैं :
- 50MP OIS रियर कैमरा
- 32MP फ्रंट कैमरा
- 5000mah बैटरी
- 25वॉट चार्जर
- दो वेरिएंट : 8/128GB और 8/256GB
- 6.5इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले
- Exynos 1480 प्रोसेसर
Also read : सबसे सस्ता i5 का लैपटॉप, Flipkart पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
Display and camera
लीक हुए फोन के स्पेक्स के मुताबिक फोन में 6.5इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले, के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। अगर कैमरा की बात करें तो फोन के रियर में 50MP का OIS कैमरा तथा सेल्फी के लिए 32mp का जबरदस्त कैमरा दिया गया है, जिससे व्लॉगिंग भी की जा सकती है।
Storage and processor
अगर बात करें फोन में प्रोसेसर की तो फोन में हमें Exynos का 1480 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। साथ ही साथ स्टोरेज में हमें दो वेरिएंट देखने को मिलता है जिसमे 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम के साथ 256GB storage का भी एक वेरिएंट दिया गया है।
Also read : 9 हजार की रेंज में लॉन्च आ रहा है, infinix का जबरदस्त फोन, जाने क्या है स्पेसिफिकेशन?
Connectivity and battery
लीक के मुताबिक samsung Galaxy A55 में हमें 5G एनेबल्ड मिलेगा। इसकी बैटरी भी 5000mah के साथ में आएगी, जिसके साथ 25वॉट का चार्जर भी देखने को मिलेगा।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |