Infinix हमेशा ही सस्ते फोन को मार्केट में उतारकर तहलका मचाता रहता है, इसी कड़ी में इंफिनिक्स ने अपने एक नए मॉडल यानी Infinix Hot 40i को ग्लोबली लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसकी लॉन्चिंग डेट 9 दिसंबर रखी गई है। Infinix के इस फोन में हमें प्रोसेसर में helio G88, कैमरा में 50MP का कैमरा, 8GB रैम, और साथ ही साथ 5000mah बैटरी देखने को मिलता है।
infinix Hot 40i specifications
- 6.56 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले
- 50MP रियर कैमरा
- 32MP फ्रंट कैमरा
- 5000mah बैटरी
- 8GB रैम
- Android 13
Also Read : Redmi 12 5G : All you needs to know before buying?
डिसप्ले
डिसप्ले की बात करें तो इसमें हमें 6.56 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो की 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ में आता हैं।
प्रोसेसर
Infinix Hot 40i में हमें helio का G88 प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो की एक साधारण गेमिंग और औसतन यूजर के लिए बहुत ही अच्छा है।
Also Read : IQOO का नया फोन हुआ लॉन्च, लॉन्च होते ही सुर्खियों में, जाने स्पेक्स
कैमरा
Infinix Hot 40i में अगर कैमरे की बात करें तो इसमें हमें रियर की तरफ 50MP कैमरा देखने को मिलता है, तो वही दूसरी तरफ 32MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को किला है, जो जबरदस्त सेल्फी के साथ अच्छी वीडियो कॉल के अनुभव को बनाता है।
बैटरी
बैटरी में हमें इस फोन में 5000mah की बैटरी देखने को मिलेगी, जो की 18 वॉट के चार्जर के साथ में देखने को मिल सकता है।
Also read : 50 MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जाने कितनी कीमत
कीमत
Infinix Hot 40i को अभी सिर्फ साउदी अरबिया में लॉन्च किया गया है, जो की दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत है :-
- 4GB + 128GB :- SAR 375 (8300 रुपए भारत में)
- 8GB + 256GB :- SAR 465 (10,300 रुपए भारत में)
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Apply Link | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |