WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITEL A70 हुआ लॉन्च, जाने क्या है फीचर्स और कितनी है कीमत

आज की स्मार्टफोन इंडस्ट्री में itel अपने सस्ते स्माटफोनों के लिए जाना जाता है। हाल ही में itel ने एक और तहलका मचाने वाले सस्ते स्मार्टफोन itel A70 को लांच कर दिया है। इस सस्ते दाम में मिलने वाले इटेल a70 में डायनेमिक बार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जिससे आपको कॉल, बैटरी नोटिफिकेशन जैसे कुछ फीचर्स स्क्रीन के ऊपर की ओर ही देखने को मिल जाएंगे। यह फोन एक तगड़े 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले 12 जीबी तक एक्सटेंडेड राम के साथ आता है। तो आईए जानते हैं इस Itel A70 की सारी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स।

Specifications

Processor

बात करें Itel A70 की तो इसमें यूनिसॉक का T603 प्रोसेसर चिपसेट दिया गया है। जोकि की परफॉर्मेंस को ठीक-ठाक हैंडल कर सकता है।

Display

Itel A70 मैं आपको 6.6 इंचेज की एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलेगी। यह डिस्प्ले 60 Hz के रिफ्रेश रेट, 120hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगी। 20:9 के aspect ratio के साथ इसका स्क्रीन टू बॉडी ratio 90% होगा। और आपको इसमें 500 nits की पिक ब्राइटनेस मिलेगी।

Storage

Itel A70 आपको 4GB रैम और 256 स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा, जिसमें आप 8GB तक एक्सटेंडेड रैम और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। जो कि आपको लैगिंग की समस्या और स्टोरेज की कमी से छुटकारा दिलाने के लिए काफी अच्छा है।

Battery

Itel के इस फोन Itel A70 मे आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी, जो की एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से निकाल कर दे सकेगी।

Camera

अगर बात की जाए इस फोन के कैमरे की तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ बैक साइड में 13 एमपी का प्राइमरी कैमरा वही 0.3 एमपी का सेकेंडरी कैमरा देखने को मिल जाएगा और फ्रंट के साइड में आपको 8 एमपी का कैमरा देखने को मिलेगा जो कि AI तकनीक से लेस है और आपको बढ़िया फोटोस और वीडियो कॉल का अनुभव देगा।

Others

Itel A70 मैं आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक, 4G कनेक्टिविटी, 3.5mm audio jack, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 आदि देखने को मिल जाएंगे।

A70 की कीमत

itel A70 की कीमत के बारे में अभी कोई भी अपडेट नही है, itel की ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी सिर्फ स्पेसिफिकेशन ही दिया गया है, आशा करते हैं जल्दी ही इसको लेकर कोई न कोई अपडेट वेबसाइट पर देखने को मिल सकता है।

यह थी इस फोन की बेसिक डीटेल्स Itel का यह फोन Itel A70 आपको सस्ते दामों पर मिल जाएगा, जो की एक बहुत ही किफायती फोन होने जा रहा है।

ऐसे ही जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ, धन्यवाद।