WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लॉन्च होने के बाद से ही चर्चा में आया vivo का यह शानदार फोन, जाने क्या है specs

हाल ही में vivo ने अपना v29e लांच किया है। यह फोन का ही कर्म से काफी शानदार होने वाला है 8GB रैम के साथ आने वाला यह फोन स्टोरेज के दो वेरिएंट 128 जीबी और 256 जीबी के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है। इस फोन की कीमत 25000 के करीब बताई जा रही है। अगर बात करें इसके प्रोसेसर की तो यह स्नैपड्रेगन के एक दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा है जोकि स्नैपड्रेगन का 695 चिपसेट होगा। तो आई बात करते हैं इसके फीचर्स की।

Features and Specifications –

1. Performance – Vivo v29e क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 ऑक्टाकोर प्रोसेसर चिपसेट के साथ आता है, जो की स्नैपड्रेगन की ओर से एक दमदार प्रोसेसर माना जाता है। इस प्रोसेसर के कारण आपको फोन में लैग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसमें आपको 8 जीबी रैम देखने को मिल जाएगी।

Also read : 8 हजार से कम में खरीदें iPhone की डिजाइन वाला Realme C51, जाने क्या है खास

2. Display – Vivo V29e में आपको 6.78 इंचेस की एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी। जोकि 120 hz ke refresh rate के साथ आती है। इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होगा। इसमें आपको बहुत कम bezel देखने को मिलेंगे, और यह डिस्प्ले punch hole display होगी।

3. Camera – कई लोगों के लिए कैमरा बहुत ही जरूरी फीचर होता है। Vivo V29e में 64mp का प्राइमरी कैमरा, 8mp का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलेगा। जोकि led flash के साथ आता है। इससे आप 4k तक रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। फ्रंट की बात करें तो 50 mp ka कैमरा देखने को मिलेगा जिससे आप 3k तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

Also read : 8 हजार से कम में खरीदें iPhone की डिजाइन वाला Realme C51, जाने क्या है खास

4. Battery – Vivo V29e 5000 mah की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। जोकि 44 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। टाइप c port के साथ आता है।

क्या हैं अन्य specs?

Vivo V29e हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है और यह अपने अंदर दो हाइब्रिड नैनोसिन रख सकता है। नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात करें तो यह भारत में 5G को सपोर्ट कर सकता है। Vivo v29e दो वेरिएंट्स के साथ आता है, जिसमें एक 128 जीबी स्टोरेज का है और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज इसे बड़ा करके एक TB तक किया जा सकता है।

Also Read : 6 हजार से कम में खरीदे 5000mAh बैटरी और 8जीबी रैम वाला सैमसंग का फोन

यह थी जानकारी वीवो की तरफ से नई लांच हुए Vivo v29e की।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here