WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1000 Rupees Note : क्या फिर से मार्केट में आएगा 1000 का नोट, जाने आरबीआई ने क्या कहा?

1000 Rupees Note : 2000 के नोट के चलन में हटने के बाद से ही लोगो मे खूब चर्चा में है, कि क्या 1000 का नोट हमको दोबारा देखने को मिलेगा या अभी सिर्फ बड़े नोट में 500 रुपए का नोट ही चलन में रहेगा।

कब हुआ था बंद 1000 Rupees Note

आपको याद दिला दें कि 8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे से 500 और 1000 के नोट को चलन से हटा दिया गया था, बाद में 500 और 2000 हजार के नए नोट को मार्केट में लाया गया था। जिसमे 2000 की नोट को भी आरबीआई ने 2023 में 7 अक्टूबर को बंद कर दिया।

हालाकि लोगो को समय भी मिला एक्सचेंज का जो अब भी आप आरबीआई की किसी भी शाखा से आप एक्सचेंज कर सकते है। आरबीआई की माने तो 30 सितंबर तक लगभग सारी करेंसी बैंको में जा चुकी है, लेकिन अब भी 10 हजार करोड़ से ज्यादा के नोट मार्केट में हैं।

Also Read : देश में कहां छापा जाता है नोट ? कहां से आता है पेपर और स्याही? : Currency Printing in india

सोशल मीडिया और 1000 का नोट

आज कल सोशल मीडिया पर सबके मन में यही सवाल है कि क्या आरबीआई 1000 की नोट को दोबारा से चलन में लाने वाला है? , कई लोगो का तो यह भी दावा है की 2000 के बाद 1000 की नोट को लाया ही जाएगा। जिसपर ani यानी एशियन न्यूज इंटरनेशनल ने ट्वीट करके आरबीआई का रुख जाहिर किया और बताया कि फिलहाल “आरबीआई अभी 1000 रुपए के नोट को दोबारा शुरू करने पर विचार नहीं कर रहा: सूत्र”।

Also Read : 6000 mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ यह शानदार फोन

RBI ने क्या कहा? 1000 Rupees Note

सोशल मीडिया पर फैले इन सभी कयासों पर आरबीआई ने विराम लगाते हुए बताया कि फिलहाल आरबीआई 1000 रुपए के नोट को दोबारा से लाने के बारे में कुछ नही सोच रहा, न ही आने वाले समय में इसको लाने की कोई योजना है।

Also Read : 6 हजार से कम में खरीदे 5000mAh बैटरी और 8जीबी रैम वाला सैमसंग का फोन

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here