Vivo Y200 : हाल ही में मिली ताजा खबरों की माने तो vivo का नया स्मार्टफोन Y200 अगले माह में हो सकता है लांच। Vivo का यह नया स्मार्टफोन Y200 5G के साथ आएगा। आने वाले इस स्मार्टफोन में होंगे कई बेहतरीन फीचर्स। तो चलिए बिना देर किए जानते है इस नए Y 200 के बारे में।
नए vivo Y200 के स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। कहा जा रहा है की इसमें 2D ग्लास रीयर पैनल दिया जा सकता है । और यह स्मार्टफोन 16 Gb RAM के साथ लांच किया जा सकता है।
Vivo का नया स्मार्टफोन अगले माह तक भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अपने कदम रख सकता है। हालांकि Vivo की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना अभी तक जारी नही की गई है। इस नए 5G स्मार्टफोन का ट्रेनिंग मैटेरियल हो चुका है लीक। जिसमें इस स्मार्टफोन की विशेषताओं के साथ काफी सारी जानकारियां सामने आई हैं।
Vivo के नए Y200 की बात करें तो इस डिवाइस में 7.6 एमएम का 2D रीयर गालस देखने को मिल सकता है। यह भी हो सकता है की यह फोन 200 gm से कम भार का हो। इस नए फोन में पीछे की ओर दो कैमरे देखने को मिलेंगे तथा एक एलईडी फ्लैश और और लाइट भी होने की संभावना है।
Also Read : 15000 रुपये से कम में 6GB RAM वाले स्मार्टफोन: Phone पर चल रहा शानदार ऑफर
Vivo Y200 Specifications
उम्मीद है की कंपनी यह फोन मिड प्राइज रेंज में लॉन्च करेगी। तो जानते है इसकी स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
- डिस्प्ले – इस नए Y 200 5g स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड अल्ट्रा विजन डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। जोकि 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।
- प्रोसेसर – इस नए Y 200 5g स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 4 gen 1 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
- कैमरा – वीवो Y 200 में 64एमपी का प्राइमरी कैमरा तथा 2एमपी का बोकेह कैमरा देखने को मिल सकता है, वही फ्रंट में 16 एमपी का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया जाएगा।
- मेमोरी – यह नया स्मार्टफोन 8 128 जीबी कॉम्बिनेशन ले साथ लांच किया जा सकता है जिसमे 8 जीबी डायनेमिक RAM दिया जा सकता है जिससे इसको 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- बैटरी – इस नए स्मार्टफोन में 4800 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। जो की 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती दिखेगी।
News Source :- Tech Outlook
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |