WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India on Top : पहली बार तीनों फॉर्मेट में टॉप पर है भारत, दक्षिण अफ्रीका ने 2012 में किया था यह कारनामा

India on Top : भारत पहली बार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी T20I, ODI और टेस्ट तीनों में पहले स्थान पर है, हालाकि यह कारण दक्षिण अफ्रीका ने 2012 में पहले ही कर दिया था। आपको बता दें की भारत ने चल रहे INDIA VS ऑस्ट्रेलिया के मैच में जैसे ही ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से जीत की वैसे ही यह उपलब्धि हासिल की।

तीनों फॉर्मेट में बना नंबर 1 (India on Top)

आपको बता दें की भारतीय टीम पहले से ही टेस्ट और T20I मे पहले स्थान पर काबिज थी, ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबले में हराकर भारत वन डे में भी नंबर 1 स्थान को हासिल कर लिया। आपको बता दें की भारत यह करने वाली दूसरी टीम बन गई है इससे पहले 2012 में यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका ने ग्रीम स्मिथ को कप्तानी में कर के दिखाया था।

Also Read :- इंसानी दिमाग में चिप लगाने के लिए पहले पेसेंट की तलाश में मस्क, सोचने मात्र से चलेगा कंप्यूटर

पाकिस्तान को पीछे छोड़ा

आपको बता दें की इससे पहले पाकिस्तान 115 अंको के साथ पहले स्थान पर था, भारत ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी जिसका फायदा भारत को मिला और भारत वन डे यानी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भी नंबर 1 पायदान पर आ गया। हालाकि अगर भारत अपना 2 में से किसी भी एक मैच को जीतता है तो अपना स्थान 1 पर ही रखेगा अगर दोनो भी मुकाबला हारेगा तो दूसरे स्थान यानी पाकिस्तान के नीचे आ जाएगा।

Also Read :- लड़कियों के दिल पर राज करने आ रहा है मोटोरोला का शानदार फोन

ICC की गलती से पहले भी नंबर 1 बना था भारत (India on Top)

आपको बता दें कि भारत साल के शुरुआत यानी फरवरी में ICC की गलती की वजह से एक बार नंबर 1 पायदान पर आ चुका था, हालाकि वह एक त्रुटि थी, जिसे आईसीसी ने मात्र चंद घंटों में सुधार कर सही किया था।

Also Read :- Jio Airfiber launch : मात्र 599 रुपए में मिल रहा 550 डिजिटल चैनल और जबरदस्त स्पीड

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join InstagramClick Here