Table of Contents
Jio Airfiber launch
Jio Airfiber Launch : जियो हमेशा से अपने यूजर्स को सस्ते और अच्छे प्लांस और हाईस्पीड इंटरनेट प्रदान करने वाला नेटवर्क रहा है, जबसे jio ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखा है एक के बाद एक सर्विसेज प्रदान करता रहा है। इसी कड़ी में Jio ने अपने नए डिवाइस Jio Airfiber को मार्केट में उतारा है।
रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर 8 मेट्रो शहरों में Jio Airfiber को लॉन्च किया, कम्पनी ने इसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे में लॉन्च किया।
कंपनी ने पेश किया दो प्लान
हालाकि आपको बता दें की कंपनी ने 2 प्रकार के प्लांस को मार्केट में उतारा है उसमे एक Jio Airfiber और दूसरा Jio Airfiber Max है। Jio Airfiber plan में 30MBPS और 100MBPS के प्लान है तो दूसरी ओर Jio Airfiber Max में हमको 300, 500 और 1000Mbps के प्लांस हैं।
Jio Airfiber Plans
इस प्लान में दो प्रकार के प्लान है 30Mbps और 100Mbps, जिसके प्लांस इस प्रकार हैं :-
Jio Airfiber Max Plans
यह प्लान खास उनके लिए है जिनको स्पीड बहुत तेज चाहिए होती है, वे इस प्लान के साथ जा सकते हैं। इस प्लान में आपको 300Mbps से लेकर 1000mbps यानी 1GBPS तक स्पीड मिलती है, जिसके प्लांस कुछ इस प्रकार हैं :-
अतिरिक्त क्या है? What Extra with this?
आपको बता दें की इन सभी प्लांस यानी अगर आप Jio Airfiber लें या फिर Jio Airfiber Max लें दोनो में आपको 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 OTT Apps और Netflix, Amazon Jiocimena का Subscription लेने के लिए भी प्लान्स हैं।
कैसे खरीदे? How to Buy Jio AirFiber
अगर आप भी इसको बुक या खरीदने को इच्छुक है तो आप इसे Jio की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com या 60008-60008 पर मिस्ड कॉल करके भी बुक कर सकते हैं साथ ही साथ आप इसे Jio Store से भी बुक कर सकते हैं।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो |
ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Important Links | |
---|---|
Official Website | Click Here |
Our Telegram | Click Here |
Our Whatsapp | Click here |
Click here |