Nothing Phone 2A 5G: nothing के स्मार्टफोन्स ने भारतीय नहीं अपितु ग्लोबल मार्केट में आने से ही तहलका मचा के रखा है इसी बीच कुछ समय पहले नथिंग ने अपने एक नए स्मार्टफोन Nothing Phone 2A 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसने आते ही मार्केट में भूचाल मचा दिया था। आज इस आर्टिकल में हम इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को विस्तार में देखेंगे।
Nothing Phone 2A Specifications
Phone Model | Nothing Phone 2A |
Brand | Nothing |
Rear Camera | 50MP (OIS) + 50MP |
Front Camera | 32MP |
Battery | 5000mAh |
Antutu Score | 7,07840 |
Price (128GB) | 23,999* |
Nothing Phone 2A 5G कैमरा
Nothing के हर स्मार्टफोन की तरह इस स्मार्टफोन में भी हमें जबरदस्त कैमरा क्वालिटी देखने को मिलती है जिसमें बैक की तरफ 50-50 एमपी के दो कैमरा सेटअप देखने को मिलते हैं तो वही फ्रंट में भी 32 एमपी का जबरदस्त कैमरा देखने को मिलता है, जो इसके फोटोग्राफी और वीडियो एक्सपीरियंस को भी जबरदस्त बनाते हैं।
Nothing Phone 2A Battery
फोन में कैमरा के साथ-साथ जबरदस्त बैटरी भी दी है, जिसमें 5000 माह की बड़ी बैटरी के साथ 45 वाट का चार्ज भी दिया जाता है जिसे आप करीब आधे घंटे से 45 मिनट में ही फुल चार्ज कर सकते हैं।
Nothing Phone 2A Processor
फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए नथिंग ने अपने स्मार्टफोन में मीडियाटेक का Dimensity 7200 pro दिया है, जो मल्टीटास्किंग में भी कारगर साबित होने वाला है, आपको बताते चले कि Nothing Phone 2A 5G का Antutu स्कोर करीब 7,07,480 है।
Nothing Phone 2A 5G Price
आपको पता तो चले कि Nothing Phone 2A का बेस वेरिएंट (128 जीबी वाला) मार्केट में करीब 24000 रुपए में देखने को मिल जाता है, जिस पर अभी फिलहाल कोई भी ऑफर अवेलेबल नहीं है, तो वही 256 जीबी वाला वेरिएंट मात्र 26000 में देखने को मिलता है।