WTC Points Table : भारतीय टीम ने लगातार दो WTC फाइनल्स खेला, दुर्भाग्यवस दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का हिस्सा हो सकता है, आपको बता दे कि इस समय WTC प्वाइंट्स टेबल में भारत पहले स्थान पर है और उसके कुल 68 PCT हैं।
कैसे खेलेगा फाइनल?
आपको बता दे कि भारत ने अभी तक केवल नौ मुकाबले खेले हैं, और अभी भी भारत के 10 मुकाबला शेष हैं अगर भारत 10 में से केवल पांच मुकाबले ही जीत जाती है तो भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन से पहले अभी भारत बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम अक्टूबर और नवंबर के समय में भारत दौरे पर आएगी जहां न्यूजीलैंड टीम टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी.
साल के अंत तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी खेली जानी है, जिसमें भारत के जीत भारत के फाइनल में क्वालीफाई होने का रास्ता तय करेगी।
पहले भी 2 फाइनल खेल चुका है भारत
साल 2019 में शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल 2021 में भारत-न्यूजीलैंड के हाथों हार कर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतने से रह गया था, उसके बाद साल 2023 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लेकिन भारत उन सबको भूलते हुए 2025 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जीत हासिल करके खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
Also Read : T20I के बाद अब वनडे की बारी, बदल गया कप्तान इस दिन से खेले जाएंगे मुकाबले