Zimbabwe Vs India : Zimbabwe दौरे के लिए भारतीय टीम आज भारत से रवाना हुई, लेकिन आपको बताते चले यशस्वी जयसवाल सैमसन और शिवम दुबे पहले दो T20 के लिए रवाना नहीं हुए हैं।
कब से शुरू होगी सीरीज
भारत बनाम जिंबॉब्वे T20 श्रृंखला 6 जुलाई से प्रारंभ हो रही है, जिसके लिए टीम के घोषणा कुछ दिन पहले ही हुई थी, लेकिन आज बीसीसीआई ने ट्वीट करके या जानकारी दी कि पहले दो T20 की माचो के लिए यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और सैमसन उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि इसके पीछे अभी तक कारण का खुलासा नहीं हुआ है।
क्यों नहीं हुए रवाना
कहां जा रहा है कि भारतीय टीम में T20 वर्ल्ड कप अपने नाम तो कर लिया, सोमवार की सुबह भारतीय टीम बारबाडोस से रवाना होती, लेकिन बारबाडोस में आए तूफान की वजह से सारी अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से भारतीय टीम सोमवार को बारबाडोस से नहीं निकल सकी, इसीलिए शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल और सैमसन शुरुआती दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
Also Read : Team India नही लौटी स्वदेश, बारबाडोस में लॉकडाउन जैसे हालात
कौन होगा रिप्लेसमेंट
पहले दो T20 के लिए बीसीसीआई ने तीन नए खिलाड़ी साइ सुदर्शन, हर्षित राणा और जीतेश शर्मा को टीम का हिस्सा बनाया है। बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी।
पहले दो T20 के लिए भारतीय टीम
पहले दो T20 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :
Shubman Gill (Captain), Ruturaj Gaikwad, Abhishek Sharma, Rinku Singh, Dhruv Jurel (WK), Riyan Parag, Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Avesh Khan, Khaleel Ahmed, Mukesh Kumar, Tushar Deshpande, Sai Sudharsan, Jitesh Sharma (WK), Harshit Rana.
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |