Poco X6 5G: Poco सस्ते और टिकाऊ फोन के लिए जाना जाता है, पोको ने पोको x6 प्रो 5G को भारत में जनवरी महीने में लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 24,999 थी।
इस फोन में हमें प्रोसेसर के रूप में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 7S Gen 2 के साथ साथ 64 एमपी का OIS कैमरा भी दिया गया है।
Poco X6 5G Specifications
स्पेसिफिकेशन कि अगर बात करें तो पोको x6 5G में 6.67 इंच का एमोलेड स्क्रीन दिया गया है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टर के साथ में स्क्रीन को मजबूत बनाता है, साथ ही साथ फोन के बैक में 64 एमपी का OIS तथा 8 एमपी और 2 एमपी के अल्ट्रा वाइड और माइक्रो लेंस भी दिए गए हैं। तो वही फ्रंट कैमरे में भी 16 एमपी का जबरदस्त कैमरा देखने को मिलता है, जो अच्छी सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए शानदार है।
बात करें फोन की बैटरी की तो फोन में 5100Mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है, जो 67 वाट के सुपर फास्ट चार्जर के साथ में आती है, जिससे आप मात्र 45 मिनट में ही फोन की बैटरी को 1 से 100 कर सकते हैं।
Poco X6 5G Antutu Score
POCO X6 5G का Antutu स्कोर 533112 के करीब है, जो मल्टीटास्किंग और शानदार गेमिंग के लिए जबरदस्त होने वाला है।
Also Read : Realme GT 7 Pro : लॉन्च होने से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशन, जाने क्या है खास
कहां मिल रहा डिस्काउंट
पोको x6 5G की लॉन्च होते समय कीमत 24999 थी, जिस पर अमेजॉन पर चल रही सेल में करीब 24 परसेंट के डिस्काउंट के साथ 18999 में दिया जा रहा है, यानी जो एक सस्ते और अच्छे फोन की तलाश में है उनके लिए यह खास डील होने वाली है।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |