iPhone को दुनिया भर से लोग काफी पसंद करते हैं और यह एक सबसे ज्यादा प्रीमियम स्मार्टफोन में से एक है। लेकिन क्या आप जानते है भारत मैं इस स्मार्टफोन की प्राइस इतनी ज्यादा है कि लोग लेने से ही कतराते हैं। लेकिन दुनिया भर में सबसे कम प्राइस पर दुबई में आईफोन भेजा जाता है यही कारण है कि कई लोग इसे दुबई और अमेरिका में जाकर खरीदते हैं।
Dubai में खरीदते है लोग iPhone
आपको बता दे कि दुबई भारत से काफी नजदीक है ऐसे में बहुत से भारतीय जो दुबई में रहते भी हैं वह आईफोन को दुबई से ही खरीदते हैं। यदि आप भी इसे दुबई जाकर खरीदना चाहते हैं तो जन कुछ अहम बातें :
पहली जरूरी बात : यदि आप दुबई में रहते हैं तो आप आईफोन को खरीद कर use करते हुए भारत ला सकते हैं। लेकिन अगर आप इस बॉक्स सहित लाना चाहते हैं तो इस पर आपको कस्टम ड्यूटी भी लग सकती है।
दूसरी बात : दूसरी जरूरी बात यह है कि एप्पल अपने प्रोडक्ट आईफोन, आईपैड, एप्पल टीवी पर इंटरनेशनल वारंटी की सुविधा नहीं देता है अगर आप इसे दुबई से खरीदें और भारत लेकर आते हैं अगर कुछ भी खराबी होती है तो इस पर वारंटी आप क्लेम नहीं कर पाएंगे।
कितने iphone ला सकते है एक बार में ?
अगर आप भी दुबई में काम करते हैं और वहां से आईफोन अपने परिवार या इष्ट मित्र के लिए लाना चाहते हैं तो इसकी कोई लिमिट नहीं है लेकिन आप जितने भी आईफोन ला रहे हैं आप केवल उसे उपयोग करते हुए ही ला सकते हैं बॉक्स के साथ लाने पर आप कस्टम में फंस सकते हैं और आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
कितना है अंतर?
भारत में iphone 15 Pro की कीमत 1,34,900 है यही फोन अगर आप दुबई में खरीदते हैं तो यह करीब आपको 97,072 रुपए में मिल जाता है यानी करीब ₹40000 आप बचा सकते हैं।
Also Read : Motorola Edge 50 भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होगा; डिजाइन और प्रमुख विशेषताएं हुईं Leak