WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी, कौन है नंबर एक पर

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी : आईपीएल का एक फेज यानी लगभग आधे से ज्यादा मैच हो चुके हैं और दूसरा चरण शुरू है। हर मैच में लगभग हमें कोई न कोई रिकॉर्ड बनते या टूटते दिखा है। आपको बता दें कि आईपीएल का यह 17 वां संस्करण भी शेड्यूल के मुताबिक 26 मई को खतम हो जाएगा, तो वही वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा।

आज इस आर्टिकल में हम देखेंगे की किस खिलाड़ी के नाम एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। तथा देखेंगे कि कौन-कौन से भारतीय बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल है।

Most wicket in one IPL Season

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हर्षल पटेल हैं, जिन्होंने आईपीएल 2021 में UAE में हुए उस आईपीएल में 15 मैचों में 32 विकेट लिए थे। दुसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर DJ Bravo का नाम है उनके नाम भी एक सीजन 32 विकेट लेने का रिकॉर्ड है, हालाकि इन्होंने कुल 18 मैच खेले थे। तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीकन खिलाड़ी कागिसो रबादा हैं, जिन्होंने 2020-21 में 30 विकेट अपने नाम किया था।

चौथे नंबर पर श्रीलंका के यॉर्कर स्पेशलिस्ट लसिथ मलिंगा का नाम है, जिनके नाम एक सीजन में 28 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फॉल्कनर हैं, जिन्होंने आईपीएल 2013 में 16 मैच में 28 विकेट अपने नाम किए थे।

Also Read : IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी, कौन है नंबर एक पर

Most wickets in one IPL Season

Sr. No.WicketsBowler NameIPL Season
132Harshal Patel2021 – UAE
232DJ Bravo2013
330Kagiso Rabada2013
428Lasith Malinga2011
528James Faulkner2013
Most wicket in one IPL Season

Also Read : IPL इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा पर शून्य पर आउट हुए खिलाड़ी, रोहित है इस स्थान पर

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here