Most Playoff Played by Team in IPL : IPL का सीजन 17 जो कि खत्म होने के कगार पर है, इस सीजन में भी हमने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते देखे, या यूं कहें कि यह सीजन केवल बल्लेबाजों के लिए ही शानदार रहा। आईपीएल की सबसे सफलता टीम मुंबई इंडियन जो कि इस साल बाहर हो चुकी है, तो वहीं दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स आज अपना करो या मरो का मुकाबला खेलेगी यानी अगर वह RCB को हराती है तो वह playoffs के लिए एक बार फिर qualify कर जाएगी।
Most Times in IPL Playoffs:
सबसे ज्यादा बार यह कारनामा करने वाली महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग है, चेन्नई में अपने खेले कुल 15 season में 12 बार प्लेऑफ के दरवाजे तक पहुंची है। जिसमें उसने 5 बार खिताब भी अपने नाम किए हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस में कुल 17 सीजन में 10 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।
तीसरे नंबर पर शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स जिसने कुल 8 सीजन में प्लेऑफ में खेला है, तो वहीं उसने दो बार गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब भी जीता है। चौथे नंबर पर किंग कोहली की टीम आरसीबी है, जिसने कुल 8 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है, लेकिन एक भी बार खिताब का स्वाद नहीं चख सकी है। पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद है, जिसने कुल सात बार playoffs खेला है।
Most Times in IPL Playoffs
- Chennai super kings: 12 Times
- Mumbai Indians: 10 Times
- Kolkata knight riders: 8 Times
- Royal Challengers Bangalore: 8 Times
- Sunrisers Hyderabad: 7 Times
- Delhi Capitals: 6 Times
- Rajasthan royals: 6 Times
- Gujrat Titans : 2 Times
- Lucknow Supergiants : 2 Times