IPL 2024 Qualifier 1 : 21 मई को खेला जाने वाले क्वालीफायर में KKR vs SRH के बीच खेला जाना है, जो की अहमदाबाद के स्टेडियम में होगा यह मैच बहुत ही रोमांचक और टक्कर का मैच होगा इसमें जितने वाली टीम Final में जाएगी और हारने वाली टीम क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर वाली team से खेलेगी।
KKR का हालिया फॉर्म
KKR ने अपने पिछले कुछ मैच में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है और उनकी गेंदबाजी की वजह से इन्होंने कई मैच जीते हैं और उनके सलामी बल्लेबाजों ने भी इन्हें अच्छी शुरूवात दी है जो कि सुनील नारायण और फिल साल्ट जैसे दमदार बल्लेबाज की वजह से सफल हुआ हैं, उनकी टीम के सभी प्लेयर अपने फार्म में है जिन्हें रोकना थोड़ा मुश्किल है इसके लिए हैदराबाद को बहुत अच्छी रणनीति बनानी होगी।
Also read : बिना कुछ किए ही 10 लाख में बिक रहा Virat Kohli के लड़के का नाम, जाने कैसे
SRH का हालिया फॉर्म
SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेवीस हेड ने हैदराबाद लगभग सभी मैच में अच्छी शुरुआत दी है जो की एक आक्रामक बल्लेबाज हैं जिन्हें रोकना बहुत ज्यादा मुश्किल है अगर उन्हें ना रोका जाए तो वह बहुत बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं तथा उनके मिडल ऑर्डर में बल्लेबाज हेनरी क्लासन भी बहुत आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन हैदराबाद का हालिया फॉर्म पिछले कुछ मैंचो में थोड़ा सा खराब रहा था, हालाकि पिछले मैच में जीत के साथ team पटरी पे है।
जैसा कि हमें पता है अहमदाबाद में जो भी टीम टॉस जीतती है वह पहले ज्यादातर गेंदबाजी का चयन करती है, कारण हमें शाम के बाद काफी ओस दिखाई पड़ती है जिसके कारण बॉलरों को बॉलिंग करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और हमें काफी एक्स्ट्रा रन भी देखने मिल जाते हैं।
Also read : IPL 2024 में Playoff के लिए क्वालीफाई करने वाली ये हैं 4 टीम, ऐसे खेले जाएंगे मुकाबले
जैसा कि हमें पता है इसी सीजन हैदराबाद ने क्अपने बल्लेबाजी से विरोधी टीम की बहुत खतरनाक धुलाई की है तो जहां तक हमें लगता है कि हैदराबाद टॉस जीतकर पहले बैटिंग का चयन करेगी कारण वह पहले बैटिंग में बहुत सक्षम पाए गए है।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो | ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Important Links
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |