IPL 2024 : यूं तो आईपीएल 2024 समाप्त हो चुका है, इसके फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त देकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब अपने नाम किया। आज इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि किस खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप और किस खिलाड़ी ने पर्पल कैप अपने नाम किया।
IPL 2024 Orange Cap Winner
आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप की रेस विराट कोहली सबसे आगे रहे, उन्होंने खेले 15 मुकाबले में 741 रन बनाए जिसमें 5 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल था। दूसरे नंबर पर सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड उन्होंने कुल 583 रन बनाएं, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे।
तीसरे नंबर पर राजस्थान की बल्लेबाज रियान पराग रहे उन्होंने इस सीजन 573 रन बनाए, इस मामले में चौथे नंबर पर हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे उन्होंने कुल 15 मैच खेलकर 567 रन बनाए। पांचवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन है जिन्होंने इस Season कुल 531 रन बनाए।
IPL 2024 Purple Cap Winner
IPL 2024 में पर्पल कैप विनर हर्षल पटेल रहे जिन्होंने इस सीजन कुल सबसे ज्यादा 24 विकेट हासिल किए। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वरुण चक्रवर्ती रहे जिन्होंने कुल 21 विकेट लिए थे।
तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह ने कुल 20 विकेट हासिल किए, चौथे नंबर पर हैदराबाद के तेज गेंदबाज T नटराजन रहे, जिन्होंने इस सीजन खेले कुल मुकाबलों में 19 विकेट अपने नाम किया। पांचवें नंबर पर कोलकाता के तेज गेंदबाज हर्षित राणा का नाम है जिन्होंने 19 विकेट अपने नाम किया।
Also Read : कौन है काव्या मरान? काव्य मरान की नेटवर्थ कितनी है?
IMPORTANT LINKS
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |