Simple One EV : अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना का सोच रहे हैं तो आपको एक नजर सिंपल वन की इस स्कूटर पर भी डालना चाहिए, जो काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। तो चलिए जानते हैं कैसे आप इसे मात्र ₹15000 में खरीद सकते हैं तथा क्या-क्या मिलता है आपको इस स्कूटर में खास।
Simple One EV specifications
Simple One EV इलेक्ट्रीक स्कूटर में हमें 5Kwh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है, जिसे चार्ज करने के लिए मात्र एक घंटा लगता है। तथा एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह स्कूटर करीब 212 किलोमीटर की रेंज देती है। साथ ही साथ इस स्कूटर में हमें 6.5kw की मोटर दी गई है जो 72nm का टॉर्क जनरेट करती है। आपको बता दे कि यह स्कूटर ip67 रेटिंग के साथ आता है। साथ ही साथ इसमें फ्रंट और बैक दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है।
इस स्कूटर के सबसे खास बात यह है कि यह स्कूटर मात्र 2.77 सेकंड में ही 0 – 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।
Also Read : Ather Ritza EV : 999 रुपए में करें बुकिंग, प्री बुकिंग की हुई शुरुआत
कैसे खरीदे Simple One EV 15,000 रुपए में ?
आपको बताने की सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाजार में मौजूद ऑन रोड कीमत करीब 153848 है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है यदि आपके पास इतने पैसे नहीं है तो भी आप इसे मात्र 15000 के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं, यानी ₹15000 देने के बाद 138848 का लोन अमाउंट मिल जाएगा जिसे आप 36 महीने में 8% बैंक दर पर 4351 रुपए की ईएमआई के रूप में प्रतिमाह जमा कर सकते हैं।
Important Links
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |