RCB vs CSK: आईपीएल का नया संस्करण 22 मार्च यानी कल से शुरू हो चुका है। पहला मैच चेन्नई और बेंगलुरु का था। जिसमे आरसीबी को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा।
क्या रहा मैच का हाल
आरसीबी की खराब शुरुआत
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जिसे चेन्नई के गेंदबाजों ने लगभग गलत साबित कर दिया था, आरसीबी ने अपने शुरुआत अच्छी की जिसके बाद मानो टीम में विकेट की झड़ी सी लग गई, आरसीबी ने पहले विकेट के लिए 41 रन बनाए और देखते ही देखते टीम के 5 विकेट महज 78 रन पर ही हो गए, जिसके बाद दिनेश कार्तिक और अनुज रावत के बीच करीब 95 रनों की साझेदारी ने टीम को एक अच्छे टोटल 173 रन पर पहुंचा दिया।
सीएसके की पारी
जवाब में सीएसके के लिए, ऋतुराज और रचिन रविंद्र ने अच्छी शुरुआत की जिसके बाद ऋतुराज भी अपना विकेट टीम के कुल योग महज 38 पर यश दयाल को देकर चलता बने, इसके बाद रचिन रविंद्र ने ताबड़तोड़ बल्केबाजी करके महज 15 गेंद का सामना करते हुए 37 रन की पारी के लिए जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे, टीम के कुल योग 71 पर आउट हो गए, उसके बाद अजिंक्य रहाणे 27 और डेरिल मिचल 22 टीम के योग क्रमशः 99 और 110 रन पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा ने 8 गेंद शेष रहते ही टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। आईपीएल 2024 में CSK ने जीत के साथ दिखा दिया है की वो क्यों सबसे सफल टीम है।
RCB नही भेद सकी किला:
आरसीबी MA Chidambaram stadium का किला फिर से नही भेद सकी। आपको बता दे 16 से आरसीबी इस स्टेडियम में एक भी मैच नहीं जीत सकी है। अभी तक आरसीबी और चेन्नई का इस स्टेडियम में 9 मैच हो चुका है, जिसमे से आरसीबी 2008 में सिर्फ 1 मैच जीत सकी थी। 16 साल से आरसीबी चेन्नई को उसके घर में जाकर इस स्टेडियम में नही हरा सकी है।
आपको ये भी बता दे की चेन्नई को उसके घर में जाकर सबसे ज्यादा बार हराने में सिर्फ एक टीम का नाम है वो है मुंबई इंडियन।
चेन्नई के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड अपनी शुरुआत जीत के साथ की है। MSD ने अपने नए युवराज के रूप में ऋतुराज गायकवाड को ट्रेन करना चालू कर दिए है।
Also Read : राजस्थान को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज स्पिनर ने निजी कारणों से छोड़ा आईपीएल 2024
Important Links
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Join Instagram | Click Here |