WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बदायूं कांड का दूसरा आरोपी जावेद गिरफ्तार, 2 बच्चो की हत्या करके फरार था 25 हजार का इनामी

Badaun Murder : बदायूं में दो बच्चों को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी जावेद को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मर्डर का मुख्य आरोपी साजिद पहले ही मुठभेड़ में मारा जा चुका है, अब खबर आ रही है कि मर्डर के दूसरे आरोपी को भी बरेली पुलिस ने धर दबोचा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

बरेली बस अड्डे पर पकड़ा गया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो में जब उससे ( जावेद) से पूछा जाता है तो वह बताता है कि बदायूं में कांड के बाद वह दिल्ली भाग गया था, कई लोगों ने उसे फोन कर बताया इसके बाद वह बरेली में सरेंडर करने के इरादे से आया था।

बदायूं SSP ने दी जानकारी

बदायूं के एसपी में बताया कि बदायूं कांड के दूसरे आरोपी जावेद ने पुलिस के द्वारा दबाव बनाए जाने के कारण बरेली के बारादरी थाने के सैटेलाइट चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया है,  आरोपी से पूछताछ जारी है।

Also Read : Increase Sperm Count : स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए खाएं ये चीज़ें

क्या है बदायूं कांड?

उत्तर प्रदेश के बदायूं के मंडी समिति चौकी के पास बाबा कालोनी स्थित विनोद के घर में मंगलवार (19 मार्च) की रात 2 अबोध बालकों की हत्या कर दी गई। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452 302 और 307 के तहत केस दर्ज किया गया। मृतक बच्चों के पिता के अनुसार  मंगलवार की रात 7 से 8 के बीच साजिद और जावेद जो की नाई (बाल काटना) का काम करते हैं उनके घर पहुंचे। साजिद घर के अंदर गया जबकि जावेद बाइक लेकर बाहर ही खड़ा रहा।

साजिद घर में जाने के बाद विनोद की पत्नी संगीता (जो की ब्यूटी पार्लर चलाती है) से ₹5000 अपनी पत्नी की तबियत का बहाना देकर मांगा। संगीता पैसे लेने अंदर गई थी, इतने में ही साजिद घर की छत (जहां पर विनोद के तीनों बच्चे खेल रहे) पहुंच जाता है। उसने एक बच्चे को नीचे पानी लाने के लिए भेज दिया, इसके बाद उसने मौका पाकर दोनों बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया, इसमें 12 वर्षीय आयुष और 8 वर्षीय अहान की मौत हो गई।

Also Read : तेलुगु में अंदर आने को क्या कहते है? सुनकर उड़ेंगे होश

Important Links

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here