WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

30 साल की उम्र में बनी 100 करोड़ की मालकिन, छोड़ी अमेरिका में नौकरी

Ahana Gautam IITian : अमरीका में भारतीय मूल की अहाना गौतम ने लगभग अपने कैरियर में सेटल हो गई थी, उसके बाद उन्होंने उस कंपनी को छोड़ा और अपना खुद का बिजनेस बनाने को सोचा। चलिए जानते है कौन हैं अहाना गौतम, क्या किया इन्होंने :-

Success Story : IIT में पढ़ाई करना और एक मल्टी नेशनल कंपनी में विदेश में काम करना हर एक युवा का सपना होता है, आज एक ऐसे ही महिला की बात करेंगे जिन्होंने अपनी पढ़ाई आईआईटी से करने के बाद विदेश में नौकरी के साथ ही साथ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई को जारी रखा।

इसी बीच उन्होंने कई बड़ी कंपनियों में विभिन्न पदों पर भी काम किया जिनमे P&G में 4 साल भी शामिल है।

परंतु उनका मन एक ही जगह स्थिर न रहा उन्होंने उधर ही एक स्नैक्स की दुकान डाली और एक उभरती हुई एंटरप्रेन्योर के रूप में आज पूरी दुनिया में परचम लहरा रही हैं। और उनका खुद का ट्रेडमार्क nutty cookies को भी रजिस्टर किया।

वह परिष्कृत चीनी, मैदा, कृत्रिम रंगों और स्वादों से भरे भारत के स्नैकिंग विकल्पों को जंक फूड से मुक्त करने के मिशन पर हैं।

Also Read : टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची, यशस्वी पहुंचे इस स्थान पर

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here