WhatsApp and Telegram Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Moto G34 5G : मोटोरोला ने लॉच किया सबसे सस्ता 5G फोन

Moto G34: मोटोरोला अपने सस्ते और फीचर फोन के लिए जाना जाता है। इसी को जारी रखते हुए हाल ही में मोटोरोला ने अपना नया फोन Moto G34 को भारतीय मार्केट में उतारा है जिसकी कीमत 10,999 है। इस फोन में हमें 5000 mAh बैटरी के साथ 50 MP का कैमरा भी देखने को मिलता है। डिजाइन से यह iphone की तरह दिखाई देता है। Moto G34 एक 5G फोन है। चलिए जानते हैं क्या है इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस :

Moto G34 Specification

  • डिस्पले : 6.5 इंच, HD+IPS LCD Display, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • कैमरा :
    • रियर : 50MP+2MP
    • फ्रंट: 16MP
  • बैटरी : 5000mAh
  • स्टोरेज : 128GB इंटरनल, 4GB/8GB RAM
  • कीमत : 10,999/-
  • नेटवर्क : 5G, 4G, 3G, 2G
  • Antutu स्कोर : 433104
  • Android Version : 14

Moto G34 Display

मोटोरोला के इस फोन में अगर डिस्प्ले की तरफ देखा जाए तो यह 6.5 इंच का HD+ LCD Display डिस्पले देखने को मिलता है| जो की 120 हर्ट्स के रिफ्रेश रेट के साथ में आता है, आपको बता दे की इस फोन में 500 nits ब्राइटनेस देखने को मिलता है। Moto G34 में रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल है।

Also Read : : Realme 12 Pro Series : लांच होने से पहले आया स्पेसिफिकेशंस, जाने क्या है खास

Moto G34 Camera

मोटोरोला के इस शानदार फोन में हमें बैक की तरफ 50MP और 2MP का कैमरा देखने को मिलता है। जो की AI लेंस के साथ दिया गया है। तो वहीं फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है। इस फोन से आप एक अच्छी HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Moto G34 प्रोसेसर और बैटरी

इस फोन में हमें Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है जो एक अच्छी मल्टी टास्किंग के लिए जाना जाता है, हालांकि इस प्रोसेसर के द्वारा अच्छी गेमिंग करने को मिलता है। तो वहीं बैटरी में हमें 5000 mAh की बैटरी बैटरी दी गई है, जिसके द्वारा आप ज्यादा देर तक बिना किसी रूकावट के इंटरटेनमेंट का अनुभव कर पाएंगे। इस फोन का antutu स्कोर 4,33,104 है।

Also Read : Also Read : 30000 की कीमत में आने वाले ये फोन हैं सबसे शानदार फोन

Moto G34 price

अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10,999 फ्लिपकार्ट पर होने वाली सेल के दौरान देखने को मिल रही है जो की 15 जनवरी से शुरू हो रही है हालांकि इस पर 750 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिसके लिए कुछ नियम व शर्तें भी लागू है।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो। ऐसे ही जानकारियों के लिए आप हमसे नीचे दिए गए माध्यमो से जुड़ सकते है :-

Important Links

Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here
Join Twitter (X)Click Here
Join InstagramClick Here